Friday, 4 September 2015

Dadich77 RMD, Math in Hindi Language SSC CGL 25

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज
1. दो एक सामान धनराशी 8% वार्षिक ब्याज की दर पर क्रमशः दो वर्ष और 3 वर्ष के लिए उधार ली गई l उनकी ब्याज का अंतर 56 रु है, उधर ली गयी धनराशी थी :
(a) Rs. 800/-
(b) Rs. 700/-
(c) Rs. 560/-
(d) Rs. 350/-
 2. एक सीडी 12 ½ % लाभ पर बेचीं  गयी l यदि उसे 15% लाभ पर बेचा जाता,  उस पर 10 रु. अधिक का लाभ प्राप्त होता l सीडी का क्रय मूल्य है :  
(a) 450  
(b) 500 
(c) 400 
(d) 550 

3.यदि 3x – 1/4y = 6, तब 4x – 1/3y का मान है  :  
(a) 2 
(b) 4 
(c) 6 
(d) 8 

4. दो वृत्त एक दुसरे को पुर्णत स्पर्श करते है,  उनकी उभयनिष्ठ स्पर्श-रेखा हैं :
(a) 4 
(b) 3 
(c) 2 
(d) 1

5. ABC की भुजा BC, D का निर्माण करती है, ACD = 140° और  ABC = 3 BAC तब A का  मान है:   
(a) 55°
(b) 45°
(c) 40°
(d) 35°

6. एक त्रिभुज के कोण 2 : 5 : 3 के अनुपात में है l कांति (radian) में सबसे छोटे कोण के माप ज्ञात करे ? 
(a) π/20
(b) π/10 
(c)2π/5 
(d) π/5

7. 125 ऊँची मीनार से एक कार  का अवनमन कोण 45° है, तो कार और मीनार के बीच की दुरी कितनी है?
(a) 125 मीटर    
(b) 60 मीटर  
(c) 75 मीटर  
(d) 95 मीटर 

8. A किसी कार्य को 6 दिन में कर सकता है l B इसी कार्य को 12 दिन में कर सकता है l दोनों मिलकर इस कार्य को कितने दिनों में पूरा  करेंगे ?   
(a) 2 दिन   
(b) 4 दिन  
(c) 6 दिन  
(d) 8 दिन  

9. 1, 800/ रु के पुरस्कार राशी को 3 छात्रो A, B और C के बीच इस प्रकार बांटा गया किA का 4 गुना हिस्सा B के 6 गुने हिस्से के बराबर, जोकि c की हिस्से का 3 गुना है l तब A का हिस्सा ज्ञात करें—        
(a) Rs. 400/-
(b) Rs. 600/-
(c) Rs. 760/- 
(d) Rs. 800/-

10. गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर गाँधी आश्रम ने सिल्क पर 25% छुट देने की घोषणा की l यदि सिल्क की साड़ी का विक्रय मूल्य 525/-. है, तो उसका अंकित मूल्य क्या है ?  
(a) Rs. 700/-
(b) Rs. 725/-
(c) Rs. 750/- 
(d) Rs. 775/-


हल सहित उत्तर 
1.(b); माना उधार ली गयी राशी = Rs. P 
प्रश्नानुसार, 56 = P * 8 * (3 – 2)/100 
=> 5600/8 = P 
=> P = Rs. 700/- 

2.(c) माना CD का क्रय मूल्य  = Rs. X 
प्रश्नानुसार 
X * 15/100 – x * 12 ½ * 1/100 = 10 
=> 3x/20 – x/8 = 10 
=> 6x – 5x/40 = 10 
=> X = Rs. 400/-

3.(d); 3x – 1/4y = 6 
4/3 (3x – 1/4y) = 4/3 * 6 
(दोनों पक्षों को  4/3 से गुना करने पर
4x – 1/3y =8

4.(b)   
5.(d) 
6.(d) माना प्रथम कोण  = 2x 
दूसरा कोण = 5x 
तीसरा कोण = 3x 
2x + 5x + 3x = 180°
x = 18°
इसलिए सबसे छोटा कोण =2x = 2 * 18°
= 36° = 36π/180° = π/5

7.(a) 
8.(b) ; A का एक दिन का कार्य  = 1/6 
B’ का 1 दिन का कार्य  = 1/12
(A + B)’ का 1 का कार्य  = 1/6 + 1/12 = 3/12 = 1/4
इसलिए  (A+B) के द्वारा लिया गया समय = 4 दिन

9.(b) ; प्रश्नानुसार 
A + B + C = 1800 
A = 6B = 3C 
A = 3B/2 and C = 2B 
समीकरण  (i) से
3B/2 + B + 2B =1800 9B/2 = 1800 => B = Rs.400/-
so A = 3B/2 = 3/2 * 400 = Rs. 600/- 

10.(a) अंकित मूल्य  = 525 * 100/(100 – 25) 
= 525 * 4/3 = Rs. 700/
SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज

0 Comments:

Post a Comment