PREPARE EDUCATION HUB

Action is the foundational key to all success.

PREPARE EDUCATION HUB

Education is the most powerful weapon which you can use to change the world

PREPARE EDUCATION HUB

The beautiful thing about learning is that no one can take it away from you

PREPARE EDUCATION HUB

मेरा हुनर मेरी पहचान

PREPARE EDUCATION HUB

Success is not the key to happiness. Happiness is the key to success. If you love what you are doing, you will be successful..

Friday, 13 November 2015

Dadich77- RMD:CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए क्वांट क्विज

CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए क्वांट क्विज

1. यदि कोई मूलधन 12 वर्ष में किसी साधारण ब्याज पर दुगना होता है| तो प्रतिवर्ष ब्याजदर ज्ञात करें?
(a) 16 1/3 %
(b)7.5%
(c) 8 1/3 %
(d) 10% 




2. एक व्यक्ति के पास 50,000 रु थे, जिसमें से उसने 8000 रु.52% प्रतिवर्ष पर दिए और 24000 रु. 6% प्रतिवर्ष पर दिया| शेष राशि को उसने किसी ब्याज दर पर उधार दिया जिससे उसे 3680 रुपए का ब्याज प्राप्त हुआ| व्यक्ति ने शेष राशि को किस ब्याज दर पर उधार दिया? 
(a) 5%
(b)7%
(c) 10%
(d) 12%

Dadich77- RMD:CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. 110 मिलियन लीटर ईंधन प्रतिवर्ष का उत्पादन क्षमता वाला संसार का विशालतम जैव ईंधन कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) अमेरिका



2. निम्नलिखित में से कौन एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है?
(a) कोलकाता
(b) डिब्रूगढ़
(c) पोंडीचेरी
(d) कुरुक्षेत्र 

Dadich77- RMD:CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए रीजनिंग क्विज

CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए रीजनिंग क्विज

निर्देश (1-4): निम्न प्रश्नों में लुप्त संख्या/अक्षर/आकृति ज्ञात कीजिये|
1.ACE, BDF, GIK, ?
(a) JHM           
(b) HJI      
(c) HJL           
(d) MJH

'


2.WBP, SGM, OLJ, ?
(a) NPH           
(b) KQG  
(c) LPG           
(d) MQC

Dadich77- RMD :CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए क्वांट क्विज

CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए क्वांट क्विज



प्रिय पाठकों 

यहाँ हम एडवांस मैथ पर ट्रिक्स आधारित क्विज प्रदान कर रहे हैं जोकि एसएससी के उम्मीदवारों के लिए उपयोगी है।


Dadich77- RMD:Previous Year English Quiz For SSC Exam

Previous Year English Quiz For SSC Exam

Directions (1-10): In the following questions, a part of the sentence is underlined. Below are given alternatives to the underlined part a, b and c which may improve the sentence. Choose the correct alternative. In case no improvement is needed your answer is (d).





1. Their friendship will not last through long time.
(a) last through a long time.
(b) last through
(c) last long
(d) No improvement

2. All these articles are kept in a tin box to prevent from spoiling of damp in rainy season.
(a) prevent them from spoiling by damp
(b) prevent them being spoiled by damp
(c) prevent them from spoiled of damp
(d) No improvement

Dadich77- RMD: CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

1.  निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय बैंक भारत में रुपए 1,00,000 करोड़ के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बना-
(a) आई.सी.आई.सी.आई
(b) एच.डी.एफ.डी
(c) एस.बी.आई
(d) पी.एन.बी  



2.  आई.एम्.एफ की पूँजी किसके योगदान से बनती है?
(a) ऋण
(b) घटे की वित्त  व्यवस्था
(c) सदस्य राष्ट्र
(d) उधार

3.  निम्नलिखित में से अनिवासी भारतीय कौन हैं?
(a) अमेरिका में भारतीय पर्यटक
(b) अमेरिका के कम्प्यूटर इंजीनियर के रूप में काम कर  रह अभारतीय मूल का व्यक्ति
(c) नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय में नियुक्त भारतीय मूल का व्यक्ति 
(d) लन्दन में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का भारतीय प्रबन्धक

Dadich77- RMD:CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए क्वांट क्विज

CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए क्वांट क्विज

1. एक दूकानदार ने अंकित मूल्य पर 10% की छूट पर पुस्तक बेचने पर 12%  का लाभ प्राप्त किया| पुस्तक का क्रय मूल्य और अंकित मूल्य का अनुपात ज्ञात करें|
(a) 99 : 12
(b) 25:37
(c) 50 : 61
(d) 45 : 56

2.  एक दिन में 5 घंटे काम करके, A एक कार्य को 8 दिन में तथा 6 घंटे कार्य करके B उसी कार्य 10 दिन में करता है यदि दोनों 8 घंटे कार्य करे तो  पूरा कम करगे 
(a) 3 दिन
(b) 4 दिन
(c) 4.5 दिन
(d) 5.4 दिन

Dadich77- RMD:CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए रीजनिंग क्विज

CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए रीजनिंग क्विज

निर्देश (प्र. 1-9): दिए गए विकल्प में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या/आकृति का चयन करें ।
1.BDFH : JLNP :: RTVX : ? (A) BDHF  (B) BDFZ (C) ZBDF  (D) YZAB

2. FOX : CUNNING :: RABBIT : ? (A) courageous  (B) dangerous (C) timid (D) ferocious 
3. 17 : 60 :: 20 : ? (A) 57  (B) 69 (C) 81  (D) 93 
4. 6 : 64 :: 11 : ? (A) 144  (B) 169 (C) 121  (D) 124 
5. 123 : 4 ::726 : ? (A) 23  (B) 26 (C) 14  (D) 12 
6. AZCY : BYDW :: HQJO : ? (A) GRFP  (B) IPKM (C) IPKN  (D) GRJP 
7. NUMERAL : UEALRMN :: ALGEBRA : ? (A) LRBAGEA  (B) BARLAGE(C) LERAGBA  (D) LERABGA

निर्देश (प्र. 8-10): दिए गए विकल्प में से विषम अक्षर/शब्द/संख्या/आकृति का चयन करें ।

8.
 (A) JKOP  (B) MNST (C) CABD  (D) OPWX 
9.  (A) CAFD  (B) TSWV (C) IGLJ  (D) OMRP 
10.  (A) 162  (B) 405 (C) 567  (D) 644

उत्तर प्रकाशित किए जाएंगे !!!