पाइप और टंकी समबधित प्रश्नों के लिए अवधारणा और ट्रिक्स
पाइप और टैंक : ये प्रश्न अधिकतर समय और काम की प्रश्नों जैसे ही होते है l इस प्रकार से यदि कोई पाइप किसी टैंक 6 घंटे में भरता है, तो पाइप इस टैंक को एक घंटे में टैंक के 1/6th भाग को भरेगा l
पाइप और टैंक सम्बंधित प्रश्नों में हल करने में एक प्रमुख अंतर जोकि यह कि इसमें एक निकासी पाइप (outlets) होता के साथ साथ एक प्रवेश पाइप (inlets) होता है l इस प्रकार, यहाँ एक एजेंट है (the outlets) तो नकारात्मक कार्य करता है l शेष कार्य सदैव सामान होता है l
प्रवेश पाइप (inlets) : एक टैंक या जलाशय को भरने के लिए उसके साथ जुड़े पाइप को प्रवेश पाइप (inlets) के रूप में जाना जाता है l
निकासी पाइप (outlets) : यह टैंक के साथ जुड़ा होता है और इसका प्रयोग टैंक को खाली करने के लिए किया जाता है, ये निकासी पाइप (outlets) कहलता है l










