क्वांट क्विज : एस.एस.सी
सीजीएल 2015
1. किसी बेलन के वक्रीय पृष्ठीय क्षेत्रफल और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात 1:2 l यदि बेलन का कुल क्षेत्रफल 616 cm^2, तो उसका आयतन है :
(a) 1078 cm^3
(b) 1232 cm^3
(c) 1848 cm^3
(d) 1632 cm^3
2. अरविन्द एक कलाई घडी उसके अंकित मूल्य की 30% छुट पर खरीदता है l वह इसे इसके क्रय मूल्य पर 40% लाभ के साथ बेचता है l अंकित मूल्य के उसे कितने प्रतिशत हुआ था?
(a) 8
(b) 2
(c) 6
(d) 4










