SSC CHSL और FCI परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. जर्मन सिल्वर एलाय में पाई जाने वाली सिल्वर का प्रतिशत है:
(A) 25
(B) 10
(C) 5
(D) शून्य
2. कार्बनिक खाद्य हमारे के लिए बेहतर माने जाते हैं, क्योंकि वे
(A) रुचिकर स्वाद हेतु, रसायनों पर निर्भर होते हैं।
(B) खरीदने में महँगे होतेहैं।
(C) पर्यावरणीय प्रदूषकों से मुक्त रखे जाने हेतु ग्लास हाउस में
उगाये जाते हैं।
(D) बिना कृत्रिम खादों एवं कीटनाशकों के उपयोग किये, उगाए जाते हैं।
(B) 10
(C) 5
(D) शून्य
2. कार्बनिक खाद्य हमारे के लिए बेहतर माने जाते हैं, क्योंकि वे
(A) रुचिकर स्वाद हेतु, रसायनों पर निर्भर होते हैं।
(B) खरीदने में महँगे होतेहैं।
(C) पर्यावरणीय प्रदूषकों से मुक्त रखे जाने हेतु ग्लास हाउस में
उगाये जाते हैं।
(D) बिना कृत्रिम खादों एवं कीटनाशकों के उपयोग किये, उगाए जाते हैं।










