PREPARE EDUCATION HUB

Action is the foundational key to all success.

PREPARE EDUCATION HUB

Education is the most powerful weapon which you can use to change the world

PREPARE EDUCATION HUB

The beautiful thing about learning is that no one can take it away from you

PREPARE EDUCATION HUB

मेरा हुनर मेरी पहचान

PREPARE EDUCATION HUB

Success is not the key to happiness. Happiness is the key to success. If you love what you are doing, you will be successful..

Friday, 21 August 2015

DSharma Math in Hindi Language

आगामी परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज
1. एक क्रिकेटर ने उसके खेली गयी 42 परियों में 30 की औसत से रन बनाये, एक पारी में उसका उच्चतम स्कोर उसके निम्नतम स्कोर से 100 अधिक था l यदि इन दो परियों को निकल दिया जाये तो, शेष 40 पारियों में उसका औसत स्कोर 28 रन है, किसी भी पारी में उसका उच्चतम स्कोर क्या था ?  
(1)125
(2) 120
(3) 110
(4) 100
2. किसी कक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से 20% अधिक है l कक्षा में विधार्थियों की कुल संख्या 66 है l यदि 4 ओर लड़कियों ने कक्षा में दाखिला लिया, कक्षा में लडकों की संख्या लड़कियों की संख्या के किस अनुपात में है ?  
(1) 1 : 2
(2) 3 : 4
(3) 1 : 4
(4) 3 : 5


DSharma सामान्य ज्ञान, General Knowledge in Hindi

                                               : सामान्य ज्ञान :
1. कौन-सा आई.सी.एस. अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के 1885 में गठन में  शामिल रहा ?
(A) मेकाले(B) लार्ड साईमन(C) लार्ड इरविन(D) .. ह्यूम
2. म्यांमार की नई राजधनी है
(A) यांगोन(B) मांडले(C) नेपीदाव(D) काचीन
3. तमस’ उपन्यास के लेखक कौन  हैं ?
(A) भीष्म साहनी(B) बलराज साहनी(C) प्रेमचंद(D) अमृता प्रतीम

सामान्य ज्ञान, General Knowledge in Hindi (Prepare Education Hub)

                                            सामान्य-ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1.  अपील की सुनवाई में ग्राम कचहरी में न्यूनतम पंचों की गणपूर्ति नियमतः क्या होगी चाहिए ?
(A)
पाँच       (B) सात(C) तीन(D) नौ
2.
भारतीय संविधन का अनुच्छेद-51 नागरिकों के मौलिक कत्र्तव्य से सम्बंधित है। किस संविधान संशोध्न से इसे लाया गया?
(A) 46
वाँ संशोधन(B) 42वाँ संशोधन(C) 71वाँ संशोधन(D) 73वाँ संशोध्न
3. 74
वें संविधन संशोध्न का संबंध् निम्नलिखित में किस संस्था से है ?
(A)
ग्राम-पंचायत(B) नगरपालिकाएँ(C) जिला परिषद(D) कृषि उत्पाद बाजार समितियाँ

DSharma Samanya Gyan (सामान्य ज्ञान), Hindi

                           सामान्य ज्ञान 
1. परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर भी तक हस्ताक्षर नहीं किये गये है
(a) भारत के द्वारा (b) चीन के द्वारा (c) कनाडा के द्वारा (d) यूनाइटेड किंगडम के द्वारा 
2. निम्न में से कौन संवेधानिक संस्था नहीं है ?
(a) 
चुनाव आयोग(b) संघ लोक सेवा आयोग(C) योजना आयोग(d) वित्त आयोग
3. 
ऋग्वेद संहिता के एक चौथाई भाग में स्तुति की गयी है : 
(a) 
रुद्र की (b) मारुत की(c) अग्नि की(d) इंद्र की
4. 
अहिल्याबाई, जो की महेश्वर की साध्वी रानी थी, उनका संबध की वंश से था 
(a) 
सिंधिया वंश से (b) पेशवा वंश से (c) होलकर वंश से (d) राजपूत वंश से 
5. 
कोर्णाक के मंदिर का निर्माण करवाने वाली नरसिंह का थे-
(a) 
मराठ वंश के (b) चोल वंश के (c) गंगा वंश के (d) विजयनगर वंश के 
6वह तापमान जिस पर कोई ज्वलनशील में आग पकड़ता है, वह ताप कहलाता है : 
(a) 
अग्नि रहित ताप (fireless temperature)(b) प्रज्वलन ताप(c) स्थिर ताप(d) अधिकतम ताप
7निम्न में से कौन-सी ट्राफी का सम्बन्ध फुटबालसे है 
(a) 
मुंबई गोल्ड कप(b) एवरेस्ट कप(c) मर्डेका कप(d) V.C.C. कप

8. NASA  ने न्यू होराइजन’ विमान का प्रक्षेपण निम्न में से किस ग्रह के अध्ययन के लिए क्या था-  
(a) 
मंगल ग्रह(b) प्लूटो(c) बृहस्पति(d) बुध
9नस्लीय भेद को समाप्त करने के लिएअंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है : 
(a) 20 
फ़रवरी को (b) 21 फ़रवरी को (c) 20 मार्च को (d) 21 मार्च को
उत्तर 
1. a
2. c
3. d
4. c
5. c
6. b
7. c
8. b
9. D