आगामी परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज
1. एक क्रिकेटर ने उसके
खेली गयी 42 परियों में 30 की औसत से रन बनाये, एक पारी में
उसका उच्चतम स्कोर उसके निम्नतम स्कोर से 100 अधिक था l यदि
इन दो परियों को निकल दिया जाये तो, शेष 40 पारियों में उसका
औसत स्कोर 28 रन है, किसी भी पारी में उसका उच्चतम स्कोर
क्या था ?
(1)125
(2) 120
(3) 110
(4) 100
2. किसी कक्षा में लड़कियों
की संख्या लड़कों की संख्या से 20% अधिक है l कक्षा में विधार्थियों की कुल संख्या 66 है l यदि 4
ओर लड़कियों ने कक्षा में दाखिला लिया, कक्षा में लडकों की संख्या
लड़कियों की संख्या के किस अनुपात में है ?
(1) 1 : 2
(2) 3 : 4
(3) 1 : 4
(4) 3 : 5










