SSC CHSL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज
1. किसी दी गयी परिस्थिति में, गैस के निश्चित द्रव्यमान का दाब तापमान के आनुपातिक है और आयतन के प्रतीपानुपाती (inversely proportional) है l यदि तापमान में 40%की वृद्धि कर दी जाये और आयतन में 20% की कमी कर जाय तो दाब होगा :
(a) 75% की वृद्धि हो जाएगी
(b) 25% की कमी हो जाएगी
(c) 20% की वृद्धि यो जाएगी
(d) 28% की वृद्धि यो जाएगी
2. किसी वस्तु के क्रय मूल्य और अंकित मूल्य का अनुपात 2 : 3 है और लाभ एवं छुट का अनुपात 3 : 2 है l छुट की प्रतिशतता है :
(a) 16.66%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 33.33%