उपरोक्त अवधारणा पर आधारित कुछ प्रश्न
1. A किसी कार्य को B की अपेक्षा तीन गुना तेजी से और C, B की अपेक्षा दुगनी तेजी से करता है l जब वे व्यक्तिगत रूप से इस कार्य को करते है, तो उनके द्वारा लिए गए दिनों का अनुपात हैं—
(a) 2 : 6 : 3
(b) 2 : 3 : 6
(c) 1 : 2 : 3
(d) 3 : 1 : 2
2. A और B मिलकर किसी कार्य को 30 दिने में करते है, जब इन्होने मिलकर इस कार्य किया तो, तो 11 दिन तक इन्होनें इसे किया l B इस कार्य को छोड़ कर चला गया l A ने अकेले ही इस कार्य को पूरा किया, A के अकेले इस कार्य को कितने दिनों में पूरा करता :
(a) 33 3/19
(b) 19 6/25
(c) 44 4/19
(d) इनमें से कोई नहीं