PREPARE EDUCATION HUB

Action is the foundational key to all success.

PREPARE EDUCATION HUB

Education is the most powerful weapon which you can use to change the world

PREPARE EDUCATION HUB

The beautiful thing about learning is that no one can take it away from you

PREPARE EDUCATION HUB

मेरा हुनर मेरी पहचान

PREPARE EDUCATION HUB

Success is not the key to happiness. Happiness is the key to success. If you love what you are doing, you will be successful..

Thursday, 3 September 2015

Dadich77 RMD, Math in Hindi Language SSC CGL 24

उपरोक्त अवधारणा पर आधारित कुछ प्रश्न

1. A किसी कार्य को B की अपेक्षा तीन गुना तेजी से और C, B की अपेक्षा दुगनी तेजी से करता है l जब वे व्यक्तिगत रूप से इस कार्य को करते है, तो उनके द्वारा लिए गए  दिनों का अनुपात हैं
(a) 2 : 6 : 3 
(b) 2 : 3 : 6 
(c) 1 : 2 : 3 
(d) 3 : 1 :  2
 2. A और  B मिलकर किसी कार्य को 30 दिने में करते है, जब इन्होने मिलकर इस कार्य किया तो, तो 11 दिन तक इन्होनें इसे किया l B इस कार्य को छोड़ कर चला गया l A ने अकेले ही इस कार्य को पूरा किया, A के अकेले इस कार्य को कितने दिनों में पूरा करता :
(a) 33 3/19 
(b) 19 6/25 
(c) 44 4/19 
(d) इनमें से कोई नहीं

Dadich77-RMD Super Shortcut Trick for Competitive Maths in Hindi

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज

समय और काम के प्रश्नों को हल करने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स

महत्वपूर्ण तथ्य
1. यदि A किसी कार्य को n दिने में करता है तो A का एक दिन कार्य = 1/n  
 2. यदि A का 1 दिन का कार्य = 1/n तब A किसी कार्य को एक में पूरा कर सकता हैl
उदाहरण: यदि A किसी कार्य को 4 दिन में करता है, तब A का एक दिन का कार्य = 1/4 l यदि A का 1 दिन का कार्य = 1/5, तब A किसी कार्य को 5 दिन में पूरा कर सकता है l         
 3. यदि A की कार्य को B की अपेक्षा 3 गुना तेजी से करता है : A और B के कार्य का अनुपात = 3 : 1, कार्य को पूरा करने में A और  B द्वारा लिए गए समय का अनुपात है =1:3   

Dadich77 RMD, Math in Hindi Language SSC CGL 23

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज
1. A और B ने दो भिन्न स्थानों से एक दुसरे की ओर चलाना प्राम्भ किया l यदि उनकी चाल का अनुपात 3:5, तो जिस स्थान पर वे मिले है उस तक A और B द्वारा तय की गयी दुरी का अनुपात क्या है 
(a) 1 : 2  
(b) 3 :4   
(c) 3 : 5  
(d) 5 : 3 
 2. A, B की अपेक्षा दुगनी तेजी से चलता है और B, C की अपेक्षा तेजी से चलता है, जो यात्रा C द्वार 78 मिनट में तय की जाती है उसे A कितनी देर में तय करेगा :  
(a) 12 मिनट   
(c) 13 मिनट
(c) 15. 5 मिनट  
(d) इनमें से कोई नहीं

Dadich77 RMD, Math in Hindi Language SSC CGL 22

 SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज
1. एक ट्रेन एक प्लेटफार्म से 36 सेकंड में गुजरती है l यही ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़े व्यक्ति के पास से गुजरने पर 20 सेकंड का समय लेती है l यदि ट्रेन की स्पीड 54 किमी/हर, है l प्लेटफार्म की लम्बाई है :
A. इनमे से कोई नहीं
B. 280 मीटर
C. 240 मीटर
D. 200 मीटर
 2. एक ट्रेन की लम्बाई 110 मीटर है, जिसकी चाल 60 किमी/घंटा है l वह गाड़ी की गति की दिशा में 6 किमी/घंटा की चाल से चल रहे व्यक्ति के पास से गुजरने में कितना समय लेगी- 
A. 10 सेकेण्ड
B. 8 सेकेण्ड
C. 6 सेकेण्ड
D.4 सेकेण्ड

Dadich77 RMD, Math in Hindi Language SSC CGL 21

SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज


1. 864 को A, B और C में इस प्रकार से बांटा जाता है कि A का 8 गुना, B के 12 गुने के बराबर है और C के हिस्से के 6 गुने के बराबर है l B को कितना प्राप्त होता है ?    (a) Rs.399  
(b) Rs. 192 
(c) Rs. 288 
(d) Rs. 72
2. A, B, C ने एक कार्य प्रारंभ किया उनके निवेश का अनुपात 5 : 4 : 3 है l 4 महीने बाद B ने 1000 रुपस अधिक निवेशित किये और 8 महीने बाद C ने 2000  रुपए निवेश किये एक वर्ष बाद लाभ का अनुपात 15 : 14 : 11 था, तो प्रारंभ में C का निवेश क्या था ?  
(a) Rs. 3000
(b) Rs. 6000
(c) Rs. 4500
(d) Rs. 7500

Dadich77 RMD, Math in Hindi Language SSC CGL 20

                            SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज


1. तीन नमूनों में पानी और अम्ल (acid) की मात्र का अनुपात 2 : 1 ,3 : 2 और 5 : 3 है l एक मिश्रण में सभी नमूनों की सामान मात्र मिलायी गयी l इस मिश्रण में पानी और अम्ल की मात्र कितनी है l   
(a) 120 : 133 
(b) 227 : 133  
(c) 227 : 120  
(d) 133 : 227
 2. दूध और पानी के 40 लीटर में 10% पानी की मात्रा है, पानी की मात्रा को 20% करने के लिए इसमें कितना पानी मिलाया जाये—   
(a) 6 लीटर
(b) 6.5 लीटर
(c) 5.5 लीटर 
(d) 5 लीटर

Dadich77-RMD Super Shortcut Trick for Competitive Maths in Hindi

Super Shortcut Trick

Dadich77-RMD Samanya Gyan ,सामान्य ज्ञान, , General Knowledge SSC FCI 1

Important General Awareness Questions and Answer-:
1).Which of the following State does not have Legislative council?
a)    Andhra Pradesh
b)    Bihar
c)    Uttar Pradesh
d)    Madhya Pradesh
2).The Latest addition in fundamental duties under Article-51A of the constitution of India is:
a)    Protecting and safeguarding natural environment
b)    Safeguarding public property
c)    Providing opportunities for the education to the child or ward between the age of six and fourteen years    
d)    Defending the country and rendering national service when called upon
3).As per the Constitution of India, the state Legislature shall consist of _______.