Tuesday, 13 October 2015
Dadich77- RMD सफलता के लिए जरुरी होता है दृढ़ निश्चय
सफलता के लिए जरुरी होता है दृढ़ निश्चय
जीवन में कुछ व्यक्तिगत गुण आपके समूचे जीवन को बदल देते है, दृढ़ निश्चय उनमें से एक है। सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ निश्चय अति आवश्यक है। सफल बनने के लिए सबसे पहला पड़ाव है ‘लक्ष्य’ निर्धारण। लक्ष्य निर्धारण के पश्चात उस लक्ष्य के प्रति दृढ़निश्चयी बनने की आवश्यकता होती है। अक्सर देखा जाता है, किसी व्यक्ति विशेष ने अपना ‘लक्ष्य’ तो निर्धारित कर लिया पर वह उसके प्रति दृढ़ निश्चयी नहीं। ‘लक्ष्य’निर्धारित करने के उपरांत वह उस लक्ष्य से घबराने लगता है। यह पलायनवादी प्रवृत्ति ही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बनती है और वह हार जाता है। यह हार ही उसकी असफलता बनती है। लगभग 95% लोगों की असफलता का कारण उनमें दृढ निश्चिय की कमी होना है। इसके विपरीत यदि वह हार न मानकर दृढ़ निश्चय के साथ उस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करे तो उसे सफलता अवश्य ही मिलेगी। उसे दृढ़ निश्चिय कर लेना चाहिए आखिर कब तक उसे असफलता मिलेगी एक न एक दिन तो ‘मैं’ इसमें सफल होकर रहूँगा। तो उस अवश्य ही सफलता मिलकर रहेगी।
Dadich77- RMD SSC Mains और SSC CHSL परीक्षा 2015 के लिए क्वांट क्विज
SSC Mains और SSC CHSL परीक्षा 2015 के लिए क्वांट क्विज
1. कोई धन राशी 8% की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 3 वर्ष में 37,791.36 हो जाती है l धन राशी है :
(a) Rs. 28000
(b) Rs. 30000
(c) Rs. 32000
(d) Rs. 33000
2. 12000 की धन राशी चक्रवृद्धि ब्याज पर 5 वर्ष में दुगुनी हो जाती है l 20 वर्ष बाद यह राशी होगी :
(a) Rs. 48000
(b) Rs. 96000
(c) Rs. 190000
(d) Rs. 192000
Dadich77- RMD English Quiz For SSC Tier - II Exam 2015
English Quiz For SSC Tier - II Exam 2015
Directions (1-10): In the following questions, the 1st and the last parts of the sentence are numbered 1 and 6. The rest of the sentence is split into four parts and named P, Q, R and S. These four parts are not given in their proper order. Read the sentence and find out which of the four combinations is correct. Then find the correct answer.
1.(1) Yesterday, I changed to meet
(P) Where he lived
(Q) and asked him
(R) now in his seventies
(S) an old acquaintance,
(6) and what he did for his living.
(a) PSRQ
(b) QPSR
(c) RQPS
(d) SRQP
Dadich77- RMD SSC CHSL 2015 के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
SSC CHSL 2015 के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Dadich77- RMD English - A Click Away
English - A Click Away
1. Abase(V.) अपमानित करना, आकर्षण करना, अनादर करना, मानहानि करना,तिरस्कृत करना
Syn. :Scorn, Belittle, Degrade
Ant. :Extol, Cherish
2. Abate (V.) समाप्त करना, रद्द करना, घटना, कम होना, न्यून होना
Syn. :Minimise, Diminish
Ant. :Expand, Prolong, elaborate
Syn. :Scorn, Belittle, Degrade
Ant. :Extol, Cherish
2. Abate (V.) समाप्त करना, रद्द करना, घटना, कम होना, न्यून होना
Syn. :Minimise, Diminish
Ant. :Expand, Prolong, elaborate
Syn. :Abridge, Condense, concise
Ant. :Expand, Prolong, elaborate
Dadich77- RMD SSC CGL Tier II के प्रवेश पत्र जारी (पश्चिम, उत्तर पश्चिम और दक्षिण क्षेत्र)
SSC CGL Tier II के प्रवेश पत्र जारी (पश्चिम, उत्तर पश्चिम और दक्षिण क्षेत्र)
Dadich77- RMD जानें बैंकिंग टर्म के बारे में!!!
जानें बैंकिंग टर्म के बारे में!!!
प्रिय पाठक,
इस पोस्ट में हम आपको बैंकिंग टर्म के बारे में बता रहे हैं| बैंकिंग टर्म को हिंदी में प्रस्तुत करने की विशेष मांग को लेकर हम यह पोस्ट कर रहे हैं| आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्द्धक होगा|
डिबेंचर (Debenture)
यह एक ऋण का एक साधन है जिसके माध्यम से सरकार या कंपनियां धन जुटाती हैं। यह इक्विटी शेयरों से भिन्न होता है।डीबेंचर खरीदने वाला वास्तव में कर्जदाता होता है। डिबेंचर जारी करने वाली कंपनी या संस्थान गिरवी के तौर पर कुछ नहीं रखती, खरीदार उनकी साख और प्रतिष्ठा को देखते हुए डिबेंचर खरीदते हैं। डीबेंचर जारी करने वाली कंपनी या संस्थान कर्जदाताओं (डिबेंचर खरीदने वालों को) निश्चित ब्याज देते हैं।
कंपनियां शेयरधारकों को भले ही लाभांश नहीं दे लेकिन उसे कर्जदाताओं (डिबेंचरधारकों) को ब्याज देना ही होता है। सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला ट्रेजरी बॉन्ड या ट्रेजरी बिल आदि भी जोखिम रहित डिबेंचर ही होते हैं क्योंकि सरकार इस प्रकार के कर्ज चुकाने के लिए कर बढ़ा सकती है या अधिक नोटों का मुद्रण कर सकती है।
ऑफशोर फंड (Offshore Fund)
जिस फंड के अंतर्गत म्युचुअल फंड कंपनियां विदेश से धन जुटा कर देश के भीतर विनियोजित करती हैं उसे ऑफशोर फंड कहते हैं।
Dadich77- RMD डेली जी.के अपडेट
डेली जी.के अपडेट 12 अक्टूबर 2015
1.स्कॉटलैंड में जन्मे एंगस डीटॉन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
i.साल 2015 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अर्थशास्त्री एंगस डीटॉन को दिया जाएगा। रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज ने सोमवार को यह घोषणा की गयी है।
ii.उन्हें यह पुरस्कार खपत, गरीबी, और कल्याण पर उनके विश्लेषण के लिए दिया गया है।
iii.1945 में एडिनबर्ग में डीटोन वर्तमान में अमेरिका में प्रिंसेटन विश्वविद्यालय के लिए काम करते हैं। उन्हें ब्रिटेन और अमेरिका की नागरिकता मिली हुई है।
2.भारत एवं जॉर्डन द्वारा सहयोग बढ़ाने हेतु छह समझौतों पर हस्ताक्षर
i.भारत एवं जॉर्डन ने अम्मान में विभिन्न मुद्दों पर छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये है| यह समझौते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जॉर्डन यात्रा का भाग हैं|
ii.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 10 से 12 अक्टूबर 2015 तक तीन दिवसीय जॉर्डन यात्रा पर थे| उन्होंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला-II इब्न अल हुसैन के आग्रह पर जॉर्डन का दौरा किया|
iii.इस यात्रा के दौरान, मुखर्जी के साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, संसद सदस्य, शैक्षिक समुदाय के लोग, अधिकारिक प्रतिनिधिमंडल एवं मीडिया प्रतिनिधि शामिल थे|
iv.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को जार्डन विश्वविद्यालय परिसर में 500 लोगों के बीच मानद उपाधि प्रदान की गई|
i.साल 2015 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अर्थशास्त्री एंगस डीटॉन को दिया जाएगा। रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज ने सोमवार को यह घोषणा की गयी है।
ii.उन्हें यह पुरस्कार खपत, गरीबी, और कल्याण पर उनके विश्लेषण के लिए दिया गया है।
iii.1945 में एडिनबर्ग में डीटोन वर्तमान में अमेरिका में प्रिंसेटन विश्वविद्यालय के लिए काम करते हैं। उन्हें ब्रिटेन और अमेरिका की नागरिकता मिली हुई है।
2.भारत एवं जॉर्डन द्वारा सहयोग बढ़ाने हेतु छह समझौतों पर हस्ताक्षर

ii.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 10 से 12 अक्टूबर 2015 तक तीन दिवसीय जॉर्डन यात्रा पर थे| उन्होंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला-II इब्न अल हुसैन के आग्रह पर जॉर्डन का दौरा किया|
iii.इस यात्रा के दौरान, मुखर्जी के साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, संसद सदस्य, शैक्षिक समुदाय के लोग, अधिकारिक प्रतिनिधिमंडल एवं मीडिया प्रतिनिधि शामिल थे|
iv.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को जार्डन विश्वविद्यालय परिसर में 500 लोगों के बीच मानद उपाधि प्रदान की गई|