कोडिंग ऑफ़ डिकोडिंग पर प्रश्नोत्तरी
Tuesday, 29 September 2015
Dadich77- RMD SSC और FCI 2015 परीक्षा के लिए समय और कार्य पर आधारित क्वांट क्विज
SSC और FCI 2015 परीक्षा के लिए समय और कार्य पर आधारित क्वांट क्विज
1. मोहन और सोहन मिलकर किसी कार्य को 12 दिनों में कर सकते हैं l सोहन अकेला इस कार्य को 28 दिनों में कर सकता है l मोहन अकेला इस कार्य को कितने दिनों में करेगा?
(1) 25 दिन
(2) 21 दिन
(3) 18 दिन
(4) 15 दिन
2. मैरी और मौरिस किसी कार्य को क्रमश: 10 दिन और 15 दिनों में कर सकते है l दोनों मिलकर तीन दिनों तक कार्य करते हैं और उसके बाद मौरिस काम छोड़ का चला जाता है l मैरी अकेले ही शेष कार्य को करती है l वह कितने दिनों सारे कार्य पूरा करेगी ?
(1) 5 दिनों में
(2) 2 दिनों में
(3) 8 दिनों में
(4) 10 दिनों में