PREPARE EDUCATION HUB

Action is the foundational key to all success.

PREPARE EDUCATION HUB

Education is the most powerful weapon which you can use to change the world

PREPARE EDUCATION HUB

The beautiful thing about learning is that no one can take it away from you

PREPARE EDUCATION HUB

मेरा हुनर मेरी पहचान

PREPARE EDUCATION HUB

Success is not the key to happiness. Happiness is the key to success. If you love what you are doing, you will be successful..

Thursday, 24 September 2015

Dadich77-RMD Samanya Gyan ,भारतीय राजव्यवस्था श्रृंखला- भारतीय संविधान के रूप-रेखा, General Knowledge in Hindi SSC CHSL और fCI

भारतीय राजव्यवस्था श्रृंखला- भारतीय संविधान के रूप-रेखा

भारतीय संविधान के रूप-रेखा
सन 1946 के कैबिनेट मिशन प्लान के अंतर्गत था,  भारत में संविधान की रूप-रेखा बनाने के लिए संविधान सभा गठन किया गया l सविधान सभा का चुनाव अविभाजित भारत के लिए गिया गया और इसकी प्रथम बैठक का आयोजन 9दिसम्बर 1946 को किया गया, जिसका 14 अगस्त 1947 को भारत डोमिनियन के लिए संप्रभु संविधान सभा के रूप में पुन: आयोजन किया गया l 3 जून, 1947 की योजना के अंतर्गत विभाजन के परिणाम स्वरुप, पाकिस्तान के लिए अलग से सविधान सभा का गठन किया गया l



बंगाल, पंजाब, सिंध, उत्तर-पश्चिमी सीमांत प्रांत, बलूचिस्तान और असम के सिलहट जिला (जो, एक जनमत संग्रह द्वारा पाकिस्तान में शामिल हुए थे) के प्रतिनिधी भारत की संविधान सभा के सदस्यों के नहीं रह गए थे और नये प्रान्त पश्चिमी बंगाल और पूर्वी पंजाब (इसलिएजब संविधान सभा अक्टूबर 31,1947 पुन: आयोजित की गयी) के सदस्यों के कम हो जाने के बाद सदन के सदस्य की

Dadich77-RMD Samanya Gyan ,भारतीय संविधान की रूपरेखा : प्रश्न, General Knowledge in Hindi SSC CHSL और fCI

भारतीय संविधान की रूपरेखा : प्रश्न

प्रिय पाठकों, 
यहाँ हम आप को पूर्व दिए गए लेख पर आधारित कुछ प्रश्न उपलब्ध करा रहे है, सभी प्रश्नFCI और SSC – CHSL परीक्षा की दृष्टि से महत्त्व पूर्ण है : 

1. संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गयी थी?   
9 दिसम्बर, 1946

2. किस योजना के अंतर्गत भारतीय संविधान की रूपरेखा तैयार की गयी?
कैबिनेट मिशन योजना (1946)

3. भारतीय संविधान का अध्यक्ष कौन-था?
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Dadich77- RMD SSC और FCI 2015 के समय और दुरी अपर आधारित क्वांट क्विज MATH IN HINDI

SSC और FCI 2015 के समय और दुरी अपर आधारित क्वांट क्विज

1. एक कार ड्राईवर 180 की यात्रा 4 घंटे में पूरी करता है l यदि वह पहले 3 घंटे तक 50किमी/घंटे की औसत से ड्राइव करता है, तो अंतिम घंटे में उसकी गति क्या थी l  (a) 44 किमी/घंटा
(b) 45 किमी/घंटा
(c) 35 किमी/घंटा
(d) 30 किमी/घंटा

2. A और B एक दुसरे की और क्रमश: किमी/घंटा और किमी/घंटा की चाल से चलते हैं l 15 मिनट बाद जब ये मिलेंगे तो उनके बीच कितने दुरी होगी?  
(a) 800 m
(b) 2 (1/2) km
(c) 900 m
(d) 3750 m

Dadich77- RMD English - A Click Away

English - A Click Away

1.Extenuating (adj)( तुनकारक,लघुकारक)-Partially excusing
The extenuating circumstance of Calviin's illness caused the teacher to excuse his lateness.
Synonyms: mitigating, qualifying

2.Epitaph (noun)( समाधि लेख ,स्मारक)-Brief statement honoring a dead person
"Beloved by all," was the epitaph Edgar chose for his wife's tombstone.
Synonyms: inscription, eulogy

Dadich77- RMD FCI में आप कितने अंक प्राप्त कर सकते हैं ?

FCI में आप कितने अंक प्राप्त कर सकते हैं ?

प्रिय पाठकों
जैसा की आप सभी जानते है, FCI उत्तरी क्षेत्र की परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर 2015 को किया जायेगा l इसलिए SSCADDA की टीम ने आपको को एक क्विज उपलब्ध करने का निर्णय लिया है, जिसका नाम है, आप कितने अंक प्राप्त कर सकते है l इसमें 20 प्रश्न दिए है जो आप को 15 मिनट में करने है, यदि आप दिए गए समय में इन प्रश्नों के उत्तर दे देते है तो फिर आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है, चलिए क्विज प्रारंभ करते l