भारतीय राजव्यवस्था श्रृंखला- भारतीय संविधान के रूप-रेखा
भारतीय संविधान के रूप-रेखा
सन 1946 के कैबिनेट मिशन प्लान के अंतर्गत था, भारत में संविधान की रूप-रेखा बनाने के लिए संविधान सभा गठन किया गया l सविधान सभा का चुनाव अविभाजित भारत के लिए गिया गया और इसकी प्रथम बैठक का आयोजन 9दिसम्बर 1946 को किया गया, जिसका 14 अगस्त 1947 को भारत डोमिनियन के लिए संप्रभु संविधान सभा के रूप में पुन: आयोजन किया गया l 3 जून, 1947 की योजना के अंतर्गत विभाजन के परिणाम स्वरुप, पाकिस्तान के लिए अलग से सविधान सभा का गठन किया गया l
बंगाल, पंजाब, सिंध, उत्तर-पश्चिमी सीमांत प्रांत, बलूचिस्तान और असम के सिलहट जिला (जो, एक जनमत संग्रह द्वारा पाकिस्तान में शामिल हुए थे) के प्रतिनिधी भारत की संविधान सभा के सदस्यों के नहीं रह गए थे और नये प्रान्त पश्चिमी बंगाल और पूर्वी पंजाब (इसलिए, जब संविधान सभा अक्टूबर 31,1947 पुन: आयोजित की गयी) के सदस्यों के कम हो जाने के बाद सदन के सदस्य की