Friday, 4 September 2015

Dadich77-RMD Super Shortcut Trick for Competitive Maths in Hindi

उपरोक्त अवधारणा और ट्रिक्स :

1. एक व्यापारी दो वस्तुओं में से एक को 10% हानि और दूसरी को 15%  लाभ पर बेचता है, परन्तु अंत में उसे कोई लाभ या हानि नहीं होती l यदि दोनों वस्तुओं का विक्रय मूल्य 30,000, उनके क्रय मूल्य के बीच उपस्थित अंतर को ज्ञात करें      
(a) Rs. 5000 
(b)Rs. 6000
(c) Rs. 7500
(d) इनमे से कोई नहीं
 2. 60% माल को 5% हानि पर जबकि शेष माल को 10% लाभ पर बेचा गया l यदि कुल सौदे पर 100 रु का लाभ हुआ, तब वस्तु का विक्रय मूल्य किया था—     
(a) Rs. 7500
(b) Rs. 5000 
(c) Rs. 10000 
(d) इनमे से कोई नहीं

3. दो वस्तुओं को एक ही मूल्य पर बेचा जाता है l एक को 75% लाभ पर और दुसरे को 30 हानि पर l पुरे सौदे पर उसे कितना लाभ या हानि हुई l    
(a) 22.5% लाभ  
(b) 57.5 लाभ  
(c) 13 2/7 % हानि
(d) इनमे से कोई नहीं

4. श्रीमान मित्तल ने एक कार 3, 00, 000 और अपने बेटे के लिए एक बाइक 1, 00, 000में खरीदी l उसने कार को 10% लाभ और बाइक को 20% हानि पर बेचा l शुद्ध लाभ या हानि क्या है?  
(a) 2% लाभ  
(b) 1.5% हानि  
(c) 2.5 हानि  
(d) 2.5% लाभ

5. तीन वस्तुओं A, B और C पर लाभ का प्रतिशत क्रमश: 10% 20% और  25% और उनकी लागत का अनुपात क्रमश: 1 : 2 : 4 . उनकी विक्री संख्या का अनुपात क्रमश: 2 : 5 : 2 है, तो समुचित सौदे पर होने वाला लाभ है :        
(a) 18. 5% 
(b) 21% 
(c) 75% 
(d) इनमे से कोई नहीं

6. तीन लागातार दी गयी तीन छुटो 5%, 10%, 20%  के लिए एकल छूट बराबर है :  
(a) 68. 4% 
(b) 35% 
(c) 31.6% 
(d) 32%

7. किसी वस्तु को 240 रु में बेचने पर एक व्यापारी को 4% की हानि होती है  10% लाभ कमाने की लिए उस वस्तुओं को किस मूल्य पर बेचना होगा?  
(a) Rs. 275
(b)Rs. 340
(c) Rs. 320
(d) Rs.264

8. किसी वस्तु को 1353 के स्थान पर 1425 पर बेचने पर 6% का लाभ होता है, वस्तु का क्रय मूल्य है  
(a) Rs. 1000
(b)Rs. 1250
(c) Rs.1500
(d)Rs. 1200

9. ITC ने एक उत्पाद को 20% लाभ और दुसरे को 20% हानि पर बेचा, ITC को कितनी हानि उड़ानी पड़ी ?    
(a) 1 % 
(b) 2 % 
(c) 4% 
(d) 0%

10. A और  B अपनी वस्तु को 1818 में बेचेते है परन्तु A को 10% की हानि हुई जबकि B को 1% का लाभ हुआ l A और B के क्रय मूल्य का अनुपात ज्ञात करें ?
(a) 101 : 90 
(b) 85 : 89 
(c) 81 : 75 
(d) इनमे से कोई नहीं  

हल सहित उत्तर
1.(b)
10% x = 15% of y, where x + y = 30000
=> x/y = 3k/2k
इसलिए अंतर है  = k = 6000

2.(c)
माल का 60% SP =0.6y × 0.95=0.57y  
                                 } कुल  SP =1.01y
माल का 40% SP =0.4y × 1.1=0.44
लाभ  = 0.01y = 100
y = 10000

3.(d)

4.(d)
लाभ  = 30000
हानि  = 20000
शुद्ध लाभ  = 10000 over Rs. 4 lakh
इसलिए लाभ  = 10000/400000 * 100 = 2.5%

5.(b)
CP of A + B + C = 2x * y + 5x * 2y + 2x + 4y = 20xy
लाभ  A = 0.2xy
B का लाभ  = 2xy
C का लाभ  = 2xy
कुल लाभ = 4.2xy
% लाभ  = 4.2xy/20xy * 100 = 21%

6.(c)
घटा हुआ मूल्य  = 100 * 0.95 * 0.90 * 0.80 = 68.40
इसलिए एकल छुट = (100  68.4)% = 31. 6% 


7.(a)
Let the CP be Rs. x, then SP be 0.96x
माना CP = x, तब SP होगा 0.96x    
इसलिए  0.96x = 240
X = 250
अब नया SP = 250 * 1.1 = 275 


 8.(d) 1435  1353 = 72 = 6% of CP
=> CP = 1200

9.(c)
हानि  % = ((सामान्य हानि या लाभ )/10)^2 %
= (20/10)^2 % = 4%

10.(a)
CP of A = 1818/0.9 = 2020
CP of B = 1818/1.01 = 1800

CP of A/CP of B = 2020/1800 = 101/90

0 Comments:

Post a Comment