SSC परीक्षा के लिए क्वांट क्विज
1. किसी पुलिसमेन ने एक चोर को 200 मी. की दुरी पर देखा l चोर ने भागना शुरू किया और पुलिसमेन ने उसका पीछा शुरू किया l चोर और पुलिसमेन क्रमश: 10 किमी और 11 किमी की चाल से दौड़ रहे है l 6 मिनट बाद उनके बीच की दुरी (मीटर में) है :
(a) 190
(b) 200
(c) 100
(d) 150
(a) 190
(b) 200
(c) 100
(d) 150
2. दो दोस्त ने 5 किमी/घंटा और 7 किमी/घंटा की चाल 48 किमी दूर भिन्न स्थानों से एक दुरसे की ओर चलाना प्रारंभ किया l वे एक दुसरे से कितनी देर बाद मिलेंगे l
(a) 2 घंटा
(b) 4 घंटा
(c) 5 घंटा
(d) 6 घंटा
(a) 2 घंटा
(b) 4 घंटा
(c) 5 घंटा
(d) 6 घंटा










