Thursday, 12 November 2015
Dadich77- RMD:भारतीय राजव्यवस्था : संविधान की प्रस्तावना
भारतीय राजव्यवस्था : संविधान की प्रस्तावना
1) अमेरिका के संविधान में सबसे पहले प्रस्तावना प्रारंभ की गयी थी l प्रस्तावना शब्द का प्रयोग संविधान के परिचय या संविधान की भूमिका के सन्दर्भ के रूप में किया जाता है l यह संविधान का सारांश या सार होता है।
2) एन. ए. पालखीवाला, प्रख्यात विधिवेत्ता और संविधान विशेषज्ञ का मानना है, प्रस्तावना, ‘संविधान का परिचय पत्र” (identity card of the Constitution) है l
3) भारतीय संविधान की प्रस्तावना, ‘उद्देश्य संकल्प’ पर आधारित है, जिसका प्रारूप पंडित नेहरु ने बनाया और संविधान सभा ने स्वीकार किया l
4) इसमें 42वें संविधान शंसोधन में शंशोधन किया गया, जिसमें इसमें तीन शब्द समाजवाद, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता शब्द को जोड़ा गया l
Dadich77- RMD :भूगोल प्रश्नोत्तरी : अक्षांशों से सम्बंधित
भूगोल प्रश्नोत्तरी : अक्षांशों से सम्बंधित
Q.1 अश्व अक्षांश (Horse latitudes) किस वायुमंडलीय दबाव बेल्ट में होता है l
1) भूमध्यवर्ती निम्न बेल्ट में (Equatorial low)
2) धुर्वीय उच्च (Polar high) बेल्ट में
3) उच्च उप-उष्णकटिबंधीय (Sub-tropical high) बेल्ट में
4) निम्न उप-ध्रुवीय (Sub-polar low) बेल्ट में
Q.2 एक डिग्री अक्षांश को कितने किलोमीटर की दूरी से दर्शाता है?
1) 91 km
2) 321 km
3) 211 km
4) 111 km