SSC CGL मुख्य
परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज, हल सहित उत्तर
1. किसी कक्ष में कुछ लड़के और लड़कियां है l लड़कियों की संख्या का वर्ग का लड़को की संख्या के वर्ग से 28 कम है l यदि दो लड़कियां और आ जाएँ तो लड़कियों की संख्या लड़कों के संख्या के बराबर हो जाएगी l कक्ष में लड़कों और लड़कियों की कुल संख्या है—
(a) 56
(b) 14
(c) 10
(d) 7
(a) 289
(b) 391
(c) 221
(d) 731
3. किसी कक्षा में पहला पीरियड 10 : 30 पर प्रारंभ होता है, और चौथा पीरियड 13 : 45 पर को समाप्त होता है l यदि पीरियडो की समय सीमा सामान ही है और प्रत्येक पीरियड के बाद 5 मिनट का ब्रेक होता है, तो प्रत्येक पीरियड की अवधि कितनी है :
(a) 35 मिनट
(b) 42 मिनट
(c) 45 मिनट
(d) 40 मिनट
4. कोई छोटे से छोटे धन पूर्णांक n है, जहाँ 864n एक पूर्ण घन है, पूर्णांक है :
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
5. A, B और C किसी कर्म को क्रमश: 10, 12 और 15 दिनों में पूरा करते हैं l वे एक साथ कार्य करना प्रारंभ करते हैं l परन्तु A कार्य समाप्ति के 5 दिन में ही कार्य को छोड़ देता है l A कार्य के छोड़ें के 2 दिन बाद दिन बाद B भी कार्य को छोड़ कर चला जाता है l कार्य कितने दिन में पूरा हुआ था?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 8
6. A किसी कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकता है l B इसी कार्य को 15 दिन में और C 20 दिन में पूरा कर सकता है l A और C ने मिलकर इस कार्य को 2 दिन तक किया और फिर A की जगह B आ गया l कुल मिलाकर, कितने दिनों में, कार्य पूरा कर लिया गया l
(a) 12
(b) 10
(c) 6
(d) 8
7. A और B दो पाइप किसी टैंक को क्रमश: 20 और 24 मिनट में भरते है और तीसरा पाइप C इसे 3 ड्रम प्रति मिनट की दर से खाली कर सकते हैं l यदि A, B और C को एक साथ खोल दिया जाये तो टैंक 15 मिनट में भर जाता है, टैंक की क्षमता (ड्रम में) है : `
(a) 180
(b) 150
(c) 120
(d) 60
8. यदि 10 आदमी और 20 लड़की 260 चटाइयों का निर्माण 20 दिन में करते हैं, तो 4 आदमीं और 4 लड़कों द्वारा 20 दिने में कितनी चटाइयों का निर्माण किया जायेगा :
(a) 260
(b) 240
(c) 280
(d) 520
9. एक पंखे का अंकित मूल्य 1,400 है और उस पर 10 प्रतिशत की छुट दी जाती है l शुद्ध विक्री मूल्य 1,200 रखने के लिए कितनी छुट और दी जाने चाहियें ?
(a) 16 2/3 %
(b) 5%
(c) 4 16/21
%
(d) 6%
10. एक व्यक्ति स्थान A से B तक की दुरी 12 kmph प्रति घंटे की एक सामान चाल से तय करता है और 4 kmph की चाल से वापिस आता है l समुचित दुरी के लिए उसकी औसत चाल क्या है :
(a) 8
(b) 7.5
(c) 6
(d) 4.5
हल सहित उत्तर
1.(b) माना लडके और लड़कियों के संख्या क्रमश: x और y है l
प्रश्नानुसार
x^2 = y^2 + 28
=> x^2 – y^2 = 28 …………………..(i)
और
x = y + 2
=> x – y = 2 ……………………….(ii)
समीकरणों (i) को समीकरण (ii) दो से भाग करने पर
(x^2- y^2)/(x-y)=28/2
=> ((x+y)(x-y))/(x-y)=14
=> x + y = 14
इसलिए लड़को और लड़कियों के कुल संख्या = 14
2.(c) माना संख्या 17x और 17y है जहाँ x और y आपस में अभाज्य है
17x और 17y का LCM = 17 xy
प्रश्नानुसार
17xy = 714
=> xy = 714/17 = 42 = 6 * 7
=> x = 6 और y = 7
या x = 7 और y = 6
इसलिए प्रथम संख्या है = 17x
= 17 * 6
= 102
दूसरी संख्या है = 17y
= 17 * 7
= 119
इसलिए दोनों अंको का योग
= 102 +
119 = 221
3.(c) पहले पीरियड और अंतिम पीरियड (चौथे) पीरियड के बीच अन्तराल = 1:45 pm. –10 : 30 am.
= 3 घंटे 15 मिनट
= प्रत्येक पीरियड बाद ब्रेक = = 5 मिनट
इसलिए कुल ब्रेक = 15 मिनट
इसलिए कक्षा का समय = 3 घंटे 15 मिनट — 15 मिनट = 3 घंटे
इसलिए प्रत्येक पीरियड की समय अवधि = 3/4 घंटे = 45 मिनट
4.(b)
5.(c) माना कार्य पूरा होता है = x दिन में
प्रश्नानुसार
(x-5 )/10+(x - 3)/12 + x/15 = 1
=>(6x - 30 + 5x – 15 + 4x)/60 = 1
=> 15x – 45 = 60
=> 15x = 105 => x = 105/15 = 7
इसलिए कार्य पूरा होगा = 7 दिन में
6.(d) दो दिनों में (A +C) द्वारा किया गया कार्य = 2 (1/10+1/20)
= 2 ((2
+ 1)/20)=6/20=3/10
शेष कार्य = 1 – 3/10 = 7/10
(B + C) का एक दिन का कार्य
= 1/15 +
1/20 = (4 + 3)/60 = 7/60
इसलिए कार्य का 7/10 पूरा कनरे में (B + C) द्वारा लगा समय
= 60/7 *
7/10 = 6 दिन
इसलिए = 2 + 6 = 8 दिन
7.(c) माना टैंक की क्षमता = X ड्रम
जब तीनों A, B और C टैंकों एक साथ खोल दिया जाता है तो 1 मिनट में भरे गए पानी की मात्रा
= x/20 + x/24 -3
प्रश्नानुसार
x/20 + x/24 – 3 = x/15.
=> x/20 + x/24 -x/15 = 3
=>(6x+5x-8x)/120 = 3
=> 3x = 3 * 120
=> x = (3 *
120)/3 = 120 ड्रम
8.(a) 10 व्यक्ति = 20 दिन
इसलिए 1 व्यक्ति = 2 लड़का
इसलिए 8 व्यक्ति + 4 लडके
= (16 +
4) लड़के = 20 लड़के
इसलिए 8 व्यक्ति और 5 लड़के 260 चटाई बनाते है 20 दिने में क
9.(c) पंखे का अंकित मूल्य = Rs. 1400
10% की छुट देने के बाद बिक्रीय = 1400 का 90%
= (1400
* 90)/100 = Rs. 1260
दूसरी छुट
= Rs. (1260 – 1200) = Rs. 60
माना दूसरी छुट = x%
so X% of 1260 = 60
=> x = (60 *
100)/1260 = 100/21 = (4) 16/21%
10.(c) यदि दो एक सामान दुरी को दो असमान चाल से तय किया जाता है x kmph और y kmph, तब औसत चाल =
= (2xy/(x+y)) kmph
= ((2 ×12 ×4)/(12+4
)) =96/16 = 6 kmph
0 Comments:
Post a Comment