SSC CGL मुख्य
परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज
1.. यदि 5 पुरुष और 3 लड़के 4 दिन में 23 एकड़ फसल काटते हैं तथा 3 पुरुष और 2 लड़के2 दिन में 7 एकड़ फसल काटते हैं, तो कितने लड़के 7 पुरुषों की सहायता से 6 दिन में 45एकड़ फसल काटेंगे?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 5
(A) 26 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 24 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
3. एक लम्बवृतीय बेलन एक गोले से घिरा है जिसकी त्रिज्या r l गोले के पृष्ठीय क्षेत्रफल का बेलन के वक्र-पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात है
(A) 2 : 1
(B) 1 : 2
(C) 1 : 3
(D) 1 : 1
4. किसी तांबे के तार को जब वर्ग के आकार में मोड़ा जाता है, तो यह 121 सेमी2 क्षेत्रफल वाले क्षेत्र को घेरता है। यदि उसी तार को एक वृत्त के आकार में मोड़ा जाए, तो तार द्वारा घेरे गए क्षेत्रा का क्षेत्रफल होगा
(A) 154 cm2
(B) 143 cm2
(C) 132
cm2
(D) 121 cm2
5. (x11 + 11) को (x + 1) से भाग देने पर क्या शेषपफल प्राप्त होगा?
(A) 10
(B) 2
(C) 11
(D) 12
6. तीन आयताकार भूखण्डों का क्षेत्रापफल क्रमशः105, 147 तथा 231 वर्ग मीटर है। प्रत्येक भूखण्ड में समान क्षेत्रापफल तथा अध्कितम आकार की आयताकार क्यारियाँ है जिसमें से प्रत्येक की लम्बाई 7 मीटर है। प्रत्येक की चैड़ाई क्या है ?
(A) 3 m
(B) 4 m
(C) 6 m
(D) 1 m
7. तीन वृत्त एक-दूसरे को बाह्य स्पर्श करते हैं। इनके केन्द्रों के बीच की दूरी 3 सेमी, 4सेमी और 5 सेमी है, तो वृत्तों की त्रिज्याएँ ज्ञात कीजिए।
(A) 1 cm, 2 cm, 3 cm
(B) 0.5 cm, 1.5 cm, 2.5 cm
(C) 1 cm, 2.5 cm, 3.5 cm
(D) इनमें से कोई नहीं
8. दो अंकों वाली संख्या के अंकों को अदल-बदल करने पर आने वाली संख्या मूल संख्या से18 अधिक है तथा संख्या के अंकों का योग 8 है। मूल संख्या क्या है ?
(A) 53
(B) 26
(C) 35
(D) आंकड़े अपर्याप्त
9. त्रिज्या r सेमी और ऊँचाई h सेमी के शंकु की ऊँचाई के मध्य बिन्दु से गुजरते और आधर के समांतर तल के द्वारा दो हिस्सों में विभाजित किया जाता है। मूल शंकु के आयतन का छोटे शंकु के आयतन से अनुपात क्या है?
(A) 4 : 1
(B) 8 : 1
(C) 2 : 1
(D) 6 : 1
10. एक दुकानदार अपनी वस्तुओं का मूल्य 60% अधिक अंकित करता है तथा वह भाग वस्तुओं को क्रय मूल्य पर तथा शेष को अंकित मूल्य पर 20% छूट पर बेचता है। उसका प्रतिशत लाभ क्या है ?
(A) 9.4%
(B) 16.8%
(C) 12.5%
(D) 11.2%
11. किसी राशि का साधरण ब्याज मूलधन का भाग है। यदि साधरण ब्याज का वार्षिक दर तथा अवधि वर्ष समान हो तो ब्याज की दर क्या है ?
(A) 5%
(B) %
(C) 6%
(D) %
12. एक बेलनाकार धतु के पाइप का आयतन 748 सेमी3 है। पाइप की लम्बाई 14 सेमी है और इसकी बाहरी त्रिज्या 9 सेमी है। इसकी मोटाई है—
(A) 1 cm
(B) 2.3 cm
(C) 3.7 cm
(D) 5.2 cm
13. एक थैली में 1, 50 पैसे तथा 10 पैसे के सिक्के 3 : 4 : 10 के अनुपात में है। यदि इनका कुल मूल्य 102 हो तो 10 पैसे के सिक्के की संख्या कितनी है ?
(A) 340
(B) 60
(C) 80
(D) 170
14. 152
(sin 30° + 2 cos2 45° + 3 sin 30° + 4 cos2 45° + ...... + 17 sin 30°
+ 18 cos245°) का मान है -
(A) एक पूर्णांक परंतु पूर्ण वर्ग नहीं
(B) एक परिमेय संख्या परंतु पूर्णांक नहीं
(C) एक पूर्णांक का पूर्ण वर्ग
(D) अपरिमेय संख्या
15. एक बाल्टी शुद्ध दूध् से भरी है। उसमें से 30% दूध् निकालकर उसमें उतना ही पानी डाल दिया जाता है। यह क्रिया दो बार और दुहरायी जाती है। अब बाल्टी में पानी कुल मात्रा का कितना प्रतिशत है ?
(A) 90
(B) 10
(C) 65.7
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. (C)
2. (C)
3. (D)
4. (A)
5. (A)
6. (A)
7. (A)
8. (C)
9. (B)
10.(D)
11.(B)
12.(A)
13.(D)
14.(C)
15.(D)
2. (C)
3. (D)
4. (A)
5. (A)
6. (A)
7. (A)
8. (C)
9. (B)
10.(D)
11.(B)
12.(A)
13.(D)
14.(C)
15.(D)
0 Comments:
Post a Comment