SSC CGL मुख्य
परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज
निर्देश (1-5) : दिए गए ग्राफ का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें l
1. सभी कॉलेज में बी. B.Sc में पढ़ने वाले छात्रों के संख्या कितनी है ?
(a) 1825
(b) 1975
(c) 1650
(d) 1775
(a) 24 : 23
(b) 25 : 27
(c) 29 : 23
(d) 29 : 27
3. सभी कालेजो में B.Sc., B.A. और B. Com में पढ़ने वाले सभी छात्रों का सम्बंधित अनुपात क्या है ?
(a) 71 : 67 : 75
(b) 67 : 71 : 75
(c) 71 : 68 : 75
(d) 75 : 71 : 68
4. कॉलेज C में B.Com. में पढ़ने वाले छात्रों का सभी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के कुल संख्या का लगभग क्या अनुपात है ?
(a) 39%
(b) 21%
(c) 44%
(d) 17%
5. कॉलेज B में B. A. में पढ़ने वाले छात्रों का प्रतिशत सभी कॉलेज में पढ़ने वाले सभी विषयों में पढ़ने वाले छात्रों का कितना प्रतिशत है (दशमलव के बाद दो स्थानों तक )
(a) 26.86%
(b) 27.27%
(c) 29.84%
(d) 32.51%
निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए सर्किल ग्राफ में एक परिवार द्वारा वर्ष 2010 में विभिन्न मदों पर किये गए व्यय को दर्शया गया है l दिए गए ग्राफ का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दे l (2010 के दौरान किसी परिवार द्वारा विभिन्न मदों पर व्यय की गयी राशि प्रतिशत में)
6. यदि वर्ष 2010 के दौरान व्यय की गयी कुल राशि 46000 है, भोजन पर व्यय की गयी राशि
(a) Rs. 2000
(b) Rs. 10580
(c) Rs. 23000
(d) Rs. 2300
7. यदि व्यय की गयी कुल राशि 46000 है, तो कपड़ो और घर पर व्यय की गयी राशि कितनी राशि व्यय की गयी l
(a) Rs. 11500
(b) Rs. 1150
(c) Rs. 10000
(d) Rs. 15000
8. घर पर व्यय की गयी राशि का शिक्षा पर व्यय की गयी राशि का कितना अनुपात है :
(a) 5 : 2
(a) 5 : 2
(b) 2 : 5
(c) 4 : 5
(d) 5 : 4
9. ग्राफ दर्शाता है की सर्वाधिक राशि व्यय की गई :
(a) भोजन पर
(b) घर पर
(c) कपड़ों पर
(d) अन्य मदों पर
10. यदि 2010 में परिवार का कुल व्यय 46000 था तो, परिवार ने इस दौरान कितनी राशि की बचत की ?
(a) Rs. 1500
(b) Rs. 15000
(c) Rs. 6900
(d) Rs. 3067 लगभग
उत्तर
1.(d)
2.(c)
3.(a)
4.(d)
5.(b)
6.(b)
7.(a)
8.(d)
9.(a)
10.(c)
2.(c)
3.(a)
4.(d)
5.(b)
6.(b)
7.(a)
8.(d)
9.(a)
10.(c)
0 Comments:
Post a Comment