SSC CGL मुख्य
परीक्षा का प्रवेश द्वार : क्वांट क्विज
1.
X कोचिंग सेन्टर ने अधिक आय की आशा में, फीस में 30% की वृद्धि कर दी लेकिन उसे आश्चर्य हुआ कि उसके विद्यार्थियों की संख्या 40% कम हो गयी। उसकी आय में कितने प्रतिशत वृद्धि या कमी हुई—
(A) 10% वृद्धि
(B) 12% वृद्धि
(C) 10% वृद्धि
(D) 22% वृद्धि
2. चार दूध वालों ने एक घास मैदान किराये पर लिया। हेमू 4 महीने तक 18 गाय, तेजू 2 महीने तक 25 गाय, आशू 5 महीने तक 28 गाय और ध्रुव 3 महीने तक 21 गाय उसमें चराता है। यदि किराए में हेमू का हिस्सा 720 का हो, तो घास मैदान का कुल किराया होगा।(A) 10% वृद्धि
(B) 12% वृद्धि
(C) 10% वृद्धि
(D) 22% वृद्धि
(A) 1650
(B) 3250
(C) 3500
(D) 3000
3. घनाकार बाक्स को तीन आसन्न फलकों का क्षेत्रफल 120 सेंमी2, 72 सेंमी2 और 60 सेंमी2 है तब बक्से का आयतन होगा—
(A) 820 cm3
(B) 720 cm3
(C) 750 cm3
(D) 760 cm3
4. किसी नाव तथा धरा की चालों का अनुपात 36 : 5 है। नाव धरा के साथ निश्चित दूरी जाने में 5 घंटे 10 मिनट लेती है। तब नाव को लौटने में लगा समय होगा-
(A) 5 hr 50 min
(B) 6 hr
(C) 6 hr 50 min
(D) 12 hr 10 min
5. किसी टैंक में छेद इसे 8 घंटें में खाली करता है। दूसरे नल को चालू किया जाता है। जो टैंक में 1 मिनट में 3 लीटर पानी भरता है और अब यह 12 घंटे में खाली होता है। टैंक की क्षमता क्या होगी-
(A) 4320 litre
(B) 4000 litre
(C) 2250 litre
(D) 4120 litre
6. एक नदी की गहराई 10 मीटर तथा चैड़ाई 8 मी है। यदि उसमें पानी का बहाव 18 किमी/घंटा हो, तो 10 सेकेण्ड में कितना पानी नदी से समुन्द्र में गिरेगा?
(A) 2000 m3
(B) 2520 m3
(C) 4000 m3
(D) 2810 m3
7. 100 ग्रामीण किसी नदी के तट के भाग को 6 घंटे में मरम्मत करते हैं। अतिरिक्त ग्रामीणों ने मरम्मत में हिस्सा लिया तथा उसी दर से कार्य करते हुए अगले 2 घंटे में कार्य खत्म कर दिया। नए ग्रामीणों की संख्या थी—
(A) 30
(B) 40
(C) 45
(D) 50
8. 4000 से 6000 के बाद कितनी संख्याएं हैं जो 32ए 40ए 48 तथा 60 से पूर्णतः विभाजित है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
9. एक लड़का एक मैदान के बीच में खड़ा है और उत्तर की ओर उड़ती हुई चिडि़याँ को 30º के उन्नयन कोण पर देखता है और 2 मिनट बाद उसी चिडि़या को दक्षिण दिशा में 60º के उन्नयन कोण पर देखता है। यदि चिडि़या मीटर की उफंचाई पर उड़ रही हो तो उसकी गति (किमी/घंटा में) होगी—
(A) 4.5
(B) 3
(C) 9
(D) 6
10. एक कलम, एक किताब तथा एक शर्ट का मूल्य व्रफमशः 48ए 64 और 112 है। कोई व्यक्ति कम से कम कितने रूपये बाजार लेकर जाए कि इसमें से कोई भी एक वस्तु की पूर्ण संख्या खरीद सकें तथा 20 भी बचा लें।
(A) 1080
(B) 1228
(C) 1298
(D) 1364
11. यदि 2, 4, 6, 8, ……….. 98, 100 को एक साथ गुना किया जाए तो गुणनपफल के अन्त में कितने शून्य होंगे।
(A) 13
(B) 12
(C) 11
(D) 10
12. त्रिभुज ABC के अन्तःकेन्द्र के निर्देशांक होंगे यदि त्रिभुज के शीर्ष (4, 4), (8, 4), (8, 7), है।
(A) (5, 7)
(B) (7, 5)
(C) (4, 3)
(D) (3, 4)
13. एक समकोण त्रिभुज का क्षेत्रफल एक आयात के क्षेत्रापफल का दो-तिहाई है। त्रिभुज का आधर आयात की चैड़ाई का 80% है। यदि आयात का परिमाप 200 सेंमी हो तो त्रिभुज की ऊंचाई क्या है?
(A) 20 cm
(B) 30 cm
(C) 15 cm
(D) डाटा अपर्याप्त है
14. ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है तथा उनके विकर्ण AC तथा BD एक दूसरे को बिन्दु व् पर काटते हैं। O. कोण DAC = 32º और कोणAOB = 70º तब कोण DBC होगा
(A) 30º
(B) 102º
(C) 38º
(D) 48º
15. एक कुर्सी को 16% के लाभ पर बेचा जाता है। यदि उसे 120 अध्कि में बेचा जाता तो 20% का लाभ होता। तब उस कुर्सी का क्रय मूल्य बताओ।
(A) 3600
(B) 2500
(C) 3000
(D) 3400
उत्तर
1. (D)
2. (B)
3. (B)
4. (C)
5. (A)
6. (C)
7. (D)
8. (C)
9. (D)
10. (D)
11. (B)
12. (B)
13. (D)
14. (C)
15. (A)
1. (D)
2. (B)
3. (B)
4. (C)
5. (A)
6. (C)
7. (D)
8. (C)
9. (D)
10. (D)
11. (B)
12. (B)
13. (D)
14. (C)
15. (A)
0 Comments:
Post a Comment