Thursday, 3 September 2015

Dadich77-RMD Samanya Gyan ,सामान्य ज्ञान,सामान्य विज्ञान , General Knowledge in Hindi 29

                                                     : सामान्य विज्ञान :
1. पोटेशियम नाइट्रेट का प्रयोग किया जाता है -
(A) लवण में
(B) ग्लास में
(C) उर्वकों (Fertiliser) में
(D) औषधि (Medicine)
 2. किस प्रकार की चट्टानों में सोना और तांबा जैसी धातुएं पाई जाती है
(A) पुराने आग्नेय (Old igneous) में
(B) पुराने तलछटी (Old sedimentary) में
(C) पुराने रूपांतरित (Old metamorphic) में
(D) नई रूपांतरित (New metamorphic)

3. निम्न में से कौन-सी गैस हो से हलकी होती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) अमोनिया
(D) कलोरिन

4. निम्न में से की का प्रयोग एक स्नेहक (lubricant) के रूप में किया जाता है  
(A) ग्रेफाइट
(B) सिलिका
(C) हीरा
(D) आयरन ऑक्साइड

5. लोहे का शुद्धतम रूप है
(A) स्टील
(B) पिक आयरन (Pig iron)
(C) ढलवा लोहा (Cast iron)
(D) पिटवा लोहा (Wrought iron)

6. कार्बन की मात्र कम से के होती है
(A) भूरा ढलवा लोहा (Grey cast iron)
(B) पिटवा लोहा (Wrought iron)
(C) सफ़ेद ढलवा लोहा (White cast iron)
(D) स्टील

7. पन्ने का रंग होता है
(A) बैंगनी (Violet)
(B) पीला
(C) गहरा हरा (Deep Green)
(D) प्रशियाई नीला रंग (Prussian Blue)

8. जल की स्थाई कठोरता, जोकि धातु के सलफेट से होते है, उसे नष्ट करा जा सकता है
(A) नाइट्रेट्स (Nitrates)
(B) ज़ोलिटेस (Zeolites)
(C) सल्फोनेट्स (Sulphonates)
(D) इनमें से कोई नहीं

9. जंग है
(A) Fe2O3 and Fe(OH)2 का मिश्रण
(B) FeO and Fe(OH)2 का मिश्रण
(C) केवल FeO
(D) Fe2O3, 3H2O and FeO का मिश्रण

10. तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) बनी होती है-
(A) मीथेनईथेन और हेक्सेन
(B) ईथेनहेक्सेन और नोनाने (Nonane)
(C) मीथेनब्यूटेन और प्रोपेन
(D) मीथेनहेक्सेन और नोनाने (Nonane)

उत्तर
1 - (B)
2 - (A)
3 - (C)
4 - (A)
5 - (D)
6 - (D)
7 - (C)
8 - (B)
9 - (D)

10- (C)

0 Comments:

Post a Comment