Thursday, 3 September 2015

Dadich77-RMD Samanya Gyan ,सामान्य ज्ञान,जीव-विज्ञान , General Knowledge in Hindi 23

                                             : जीव-विज्ञान :
1. एस्केरिस के प्रथम अवयस्क लार्वा के रूप में जाना जाता है
(A) फिलिफोर्म लार्वा (Filiform larva) के नाम से
(B) रहब्दितिफोर्म लार्वा (Rhabditiform larva) के नाम से  
(C) मिरासिदियम लार्वा (Miracidium larva)
(D) मिक्रोफिलारिए (Microfilariae)
 2. गुणसूत्रों बने होते हैं
(A)  केवल प्रोटीन के
(B) DNA और प्रोटीन के
(C) DNA, RNA और हिस्तोने (histone) के 
(D) DNA, RNA, हिस्तोने (histone) और गैर- हिस्तोने (histone) प्रोटीन 
3. यकृत (liver) में फ़ैगोसाइट क्या होते हैं?
(A) कुप्फ्फेर कोशिकाएं (Kupffer cells) 
 (B) असिनेर कोशिकाएं (Aciner cells)
(C) डीटर कोशिकाएं (Diter cells)  
(D) हेनसेन की कोशिकाएं (Hensen's cells)

4. दीमक लकड़ी को एक एंजाइम की सहायता से पचती है, वह है
(A) लार ग्रंथियां (Salivary glands)
(B) आद्यमध्यांत्र की कोशिकाएं (Cells in the midgut)
(C) सहजीवी प्रोटोजोआ (Symbiotic protozoa)
(D) शरीर के बहार स्थित जीवाणु और कवक

5. मधु मक्खियों के छत्ते में ड्रोन द्वारा उत्पादित किया जाता है 
(A) निषेचित अंडे
(B) अनिषेचित
(C) पत्तो पर पलने वाले लार्वा
(D) फास्टिंग लार्वा (Fasting larvae)

6.  जैकबसन के अंग सम्बद्ध है
(A) गंध से  
(B) खोदने (Burrowing) खोदने से
(C) स्पर्श से  
(D) दृष्टी से

7. हाइड्रा का शारीरिक संगठन है
(A) ऊतक वर्ग (Tissue grade) का
(B) अंग श्रेणी का
(C) कोशिकीय वर्ग (Cellular grade)
(D) अंग प्रणाली वर्ग का 


8. किसके प्रवाहित करने पर जोंक में उससे पीड़ित प्राणी से निरंतर रक्त का प्रवाह होता रहता है 
(A) हेपरिन
(B) हरिदिन (Hirudin)
(C) इंसुलिन
(D) पेप्सिन

9. सोखता (Sponges) के स्पिचुलेस (Spicules) बने होते हैं—   
(A) प्रोसाइट्स (Procytes) के द्वारा  
(B) पिनकोसाइट्स (Pinacocytes) के द्वारा  
(C) स्क्लेरोब्लास्ट्स (Scleroblasts) के द्वारा   
(D) थेसोसाइट्स (Thesocytes) के द्वारा   

10. हेतेरोकोएलुस सेंट्रम का एक लक्षण है
(A) एम्फिबिया 
(B) सरीसृप
(C) पक्षी (Birds) 
(D) स्तनपायी (Mammalia)


उत्तर 
1- (B)
2- (B)
3- (A)
4- (C)
5- (B)
6- (A)
7- (A)
8- (B) 
9- (B)
10-(C)

0 Comments:

Post a Comment