: अर्थशास्त्र :
1.यदि अर्थव्यवस्था के सभी बैंकों को राष्ट्रीयकृत कर दिए जाय और एकाधिकार दे दिया जाय, तो कुल जमा—
A. बढ़ जायेगा
B. कम हो जायेगा
C. न तो बढेगा और न ही कम होगा
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
2. भारत में सिक्को से दशमलव प्रणाली की समाप्ति की गयी—
A. अप्रैल 1995 में
B. अप्रैल 1957 में
C. अप्रैल 1958 में
D. अप्रैल 1959 में
A. 1990
B. 1991
C. 1992
D. 1993
4. करधान के सिदान्त के आधार पर निम्न में से कौन से बेहतर ढंग से प्राप्त किये जा सकते है—
A. सीमांत लाभ प्राप्ति
B. कुल लाभ प्राप्ति
C. औसत लाभ प्राप्ति
D. लाभ के लिए भुगतान करने की क्षमता
5. पिछले कुछ वर्षों से भारत की व्यावसायिक संरचना के लिए कोई एक कारण अधिक या कम बना हुआ है, वह है—
A. निवेश का तरीक़ा (investment pattern) पूंजी प्रधान उद्योगों की ओर निर्देशित कर दिया गया है
B. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता कृषि के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए पर्याप्त कारण है l
C. भूमि जोत की उच्चतम सीमा ने लोगो को स्वयं की भूमि रखने में सक्षम बनाया है और इस कारण उन्होंने ने कृषि कार्य को प्रथमिकत दी है l
D. लोगो व्यापक स्टार पर अर्थ व्यवस्था में उद्योगों के अपेक्षा कृषि के महत्त्व के प्रति जागरूक हुए हैं l
6. सकल घरेलू पूंजी निर्माण को परिभाषित किया गया है—
A. व्यय का प्रवाह पूंजीगत स्टॉक में वृद्धि करता है या उसे बनाये रखता है, के रूप में
B. केवल भौतिक परिसम्पत्ति पर किया गया व्यय के रूप में
C. उत्पादन से अधिक मांग के रूप में
D. मूल्यह्रास के बाद स्टॉक में शुद्ध आधिक्य (net addition) के रूप में
7. 12 जुलाई 1982 में ARDC का विलय कर लिया था—
A. RBI
B. NABARD
C. EXIM Bank
D. इनमे से कोई नहीं
8. निम्न लिखित में से निर्यात अधिशेष का उपयुक्त कारण कौन-सा है—
A. देश के निर्यात को बढ़ावा देना
B. देश की कठोर आयात निति
C. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के विकास
D. इनमें से कोई नहीं
9. यदि आरक्षित नकदी निधि अनुपात (cash reserve ratio) को भारतीय रिजर्व बैंक डरा कम कर दिया जाय, तो साख निर्माण पर इसके प्रभाव होगा कि—
A. वह इसे बढ़ा देगी
B. इसे कम कर देगी
C. कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
D. इनमे से कोई नहीं
10. निम्न में से किस मद को कंपनी के तुलनपत्र (balance sheet) में नहीं दर्शया जाता है—
A. उपलब्ध कच्चे माल का मूल्य
B. शुद्ध जारी की गयी पूंजी
C. कंपनी उत्पादकों की बिक्री से प्राप्त आय
D. बैंक में जमा नकदी
उत्तर
1. (C)
2. (B)
3. (C)
4. (D)
5. (A)
6. (D)
7. (B)
8. (C)
9. (A)
10. (C)
1. (C)
2. (B)
3. (C)
4. (D)
5. (A)
6. (D)
7. (B)
8. (C)
9. (A)
10. (C)
0 Comments:
Post a Comment