: रीजनिंग क्विज:
1. यदि
किसी महीने की 9 तारीख रविवार के पूर्वर्ती पड़ती है, तो
महीने की 1 तारीख की दिने की पड़ेगी l
(1) शुक्रवार
(2) शनिवार
(3) रविवार
(4) सोमवार
2. अनिल एक स्थान पर शुक्रवार को पहुंचा l उसे वहाँ जाकर पता
चला की वह नियत दिन से तीन दिन पहले पहुँच गया है l यदि वह वहाँ आगामी रविवार को पहुँचता तो वह कितने दिन
पूर्व/बाद में वहाँ पहुँचता l
(1) एक दिन पहले
(2) एक
दिन देर से
(3) दो
दिन देर से
3. किसी
चयन समिति का अध्यक्ष इंटरव्यू लेने लिए 12:30 लिए जाने वाले इंटरव्यू से 10 मिनट
देर से पहुंचा, वह अन्य सदस्यों की तुलना में 20 मिनट पहले पहुंचा जोकि 30
मिनट बाद में पहुंचा, इंटरव्यू किस समय प्राम्भ हुआ?
(1) 12: 10
(1) 12: 10
(2) 12:20
(3) 12 :30
(4) 12:40
4. दर्पण
में घडी
को देखने पर उसमे 6:30 बजे थे l वास्तविक समय किया है?
(1) 6 : 30
(1) 6 : 30
(2) 5 : 80
(3) 6:00
(4) 5:00
5. यदि
कल से पहले शुक्रवार था, आने परसों का तीसरा दिन किया होगा?
(1) गुरुवार
(2) शुक्रवार
(3) शनिवार
(4) रविवार
6. कल से
पहले का दिन बृहस्पतिवार
था, रविवार
किया कब होगा?
(1) कल
(2) परसों
(3) आज
(4) आज के
तो दिने बाद
7. यदि
कल से पहले सन्डे था, तो आने वाले परसों के बाद कौन-सा दिन होगा?
(1) रविवार
(2) सोमवार
(3) बुधवार
(4) शनिवार
8. यदि
परसों रविवार है, कल से
पहले वाले परसों किया दिन था—
(1) शुक्रवार
(2) गुरुवार
(3) सोमवार
(4) मंगलवार
9. शीला
ने मंगलवार, 30
सितम्बर, 1997
को अपनी शादी की सालगिरह मनाई, वह इसी दिन अपनी शादी की सालगिरह कब
मनाएगी?
(1) 30 सितंबर 2003
(1) 30 सितंबर 2003
(2) 30 सितंबर 2004
(3) 30 सितम्बर 2002
(4) 30 अक्टूबर 2003
10. एक
घडी में हर घंटे बाद 5 मिनट की वृद्धि हो जाती है l एक
मिनट में सेकंड की सुई द्वारा पारगमन
कोण क्या होगा ?
उत्तर
1. 1
2. 1
3. 1
4. 2
5. 3
6. 1
7. 1
8. 2
9. 1
10. 2
0 Comments:
Post a Comment