: सामान्य
विज्ञान :
1. निम्नलिखित में से किस फसल में अजोल्ला-अनाबैना बायो-फ़र्टिलाइज़र (Azolla-Anabaena biofertilizer) प्रयोग किया जाता है—
(A) गेहूं
(B) चावल
(C) सरसों
(D) कपास
2. किस जिले के समूह में से उच्चतम वन क्षेत्र है?
(A) बारां - उदयपुर - चित्तौड़गढ़
(B) भरतपुर - झालावाड़ - कोटा
(C) करौली - सिरोही - डूंगरपुर
3. किस प्रक्रिया के माध्यम से समुद्र के जल को शुद्ध जल में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) प्रस्वेदन (Deliquescence)
(B) उत्फुल्लन (Efflorescence)
(C) विद्युत पृथक्करण (Electric separation)
(D) विपरीत परासरण (Reverse osmosis)
4. विश्व वन्य जीवन कोष का प्रतीक चिन्ह है—
(A) ध्रुवीय भालू
(B) सफ़ेद भालू
(C) लाल पांडा
(D) चीता
5. फेरोमोंस में पाए जाते हैं—
(A) कीड़ो में
(B) सांपो में
(C) पक्षियों में
(D) चमगादड़
6. निम्न में से पॉलिथीन के संश्लेषण में प्रयोग की जाती है?
(A) मीथेन
(B) ईथीलीन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
7. भारत में जैव विविधता की 'हॉट स्पॉट' हैं —
(A) पश्चिमी हिमालय और पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी हिमालय और सुंदरबन
(C) पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट
(D) पूर्वी हिमालय और शांत घाटी
8. किस प्रक्रिया के द्वारा, फिटकिरी से मैला पानी साफ किया जाता है ?
(A) अवशोषण (Absorption)
(B) सोखना (Adsorption)
(C) जमावट Coagulation
(D) अपोहन (Dialysis)
9. बायो-मग्निफिकसन का अर्थ है—
(A) तेजी से शरीर में कैंसर कोशिकाओं के प्रसार
(B) जीवों में आनुक्रमिक पौष्टिकता स्तर तक कीटनाशकों की मात्रा का बढ़ जाना
(C) शरीर के सूक्षम अंगो का को सूक्ष्मदर्शी की सहायता से देखना
(D) एक विशिष्ट क्षेत्र में विशेष प्रजाति की संख्या में अचानक वृद्धि
10. राजस्थान के नाथर-के-पल क्षेत्र में कौन-सा खनिज पाया जाता है ?
(A) लोह अयस्क
(B) तांबा
(C) लीड और जिंक
(D) मैंगनीज
उत्तर
1- (B)
2- (D)
3- (D)
4- (C)
5- (A)
6- (B)
7- (C)
8- (C)
9- (B)
10-(A)
1- (B)
2- (D)
3- (D)
4- (C)
5- (A)
6- (B)
7- (C)
8- (C)
9- (B)
10-(A)
0 Comments:
Post a Comment