: इतिहास :
1) सिंधु घाटी सभ्यता समृद्ध थी :
Ans. सिंधु नदी के तट पर
2) भारत के मुख्य स्थल जिन्हें सिंधु घाटी सभ्यता की खुदाई में पाया गया है वे हैं:
Ans. • जम्मू के पास ब्यास नदी पर मंदा
• दिल्ली के पास हिंडन नदी पर अलमगीरपुर
• राजस्थान में कलीबंगान
• पश्चिमी भारत में (गुजरात राज्य) के तटीय शहर पर लोथल
• हरियाणा में बनवाली
• पंजाब में रोपर
Ans. हड़प्पा, मोहन जोदड़ो और लोथल।
4) सिंधु घाटी सभ्यता की मुख्य दो विशेषताएं थी :
Ans. नगर योजना सड़कें और जल-निकासी की व्यवस्था l
5) सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों की आजीविका का मुख्य स्रोत थे :
Ans. कृषि और व्यापार
6) भारत में आर्यों की प्रवेश ______ के रूप में चिह्नित है।
Ans. वैदिक काल
7) चार वेद कौन-से हैं?
Ans. ऋग्वेद, साम वेद, यजुर वेद और अथर्ववेद हैं
8) उपनिषद् क्या हैं?
Ans. ये प्राचीन भारतीय दार्शनिक ग्रंथ हैं और हिंदू धर्म के प्रारंभिक स्रोत हैं। ये शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच संवाद हैं या राज सभाओं या जंगल में संतो की बीच होने वाले विचार विमर्श है l
9) सिन्धु घाटी सभ्यता और वैदिक कालीन सभ्यता के बीच क्या प्रमुख अंतर है?
Ans. सिंधु घाटी सभ्यता, शहरी थी जबकि वैदिक सभ्यता ग्रामीण थी l
10) सिंधु घाटी के लोगों उपासक थे :
Ans. देवी माँ की
1. महायान बौद्ध धर्म और हिनायान बौद्ध धर्म के बीच सबसे बुनियादी फर्क निम्न में से कौन सा है?
A) जाती विहीन समाज
B) स्तूप की पूजा
C) देवी देवताओं की पूजा
D) अंहिसा पर बल देना
2.निम्न में से कौन-सा सर्व प्रथम महात्मा गांधी द्वारा शुरू किया गया था?
A) चंपारण
B) भारत छोडो आंदोलन
C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन
3.गाँधी जी ने अनशन को एक हथियार के रूप में किस के दौरान किया ?
A) रडोली सत्याग्रह
B) चंपारण सत्याग्रह
C) खादी सत्याग्रह
D) अहमदाबाद हड़ताल
4. डंडी मार्च संबद्ध है-
A) खिलाफत आंदोलन से
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
C) असहयोग आंदोलन
D) बंगाल का विभाजन
5. अली बन्धुओं का सम्बन्ध निम्न में किस के साथ है ?
A) भारत छोडो आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
C) खिलाफत आंदोलन
D) बंगाल का विभाजन
6. खिलाफत आंदोलन के प्रमुख नेता थे ?
A) मोहम्मद अली और शौकत अली
B) मुहम्मद इकबाल और सलीमुल्लाह खान
C) मोहम्मद अली जिन्ना और सिकंदर हयात खान
D) सैयद अहमद खान और आगा खान
7. सन 1919 में आयोजित खिलाफत सम्मलेन का आयोजन किस स्थान पर किया गया था?
A) दिल्ली
B) लखनऊ
C) कोलकाता
D) मुंबई
8. सत्या गृह सभा जिस के सदस्य ने रोलेट को न मानने की शपथ खायी थी, इसका आयोजन किस ने किया था ?
A) महात्मा गांधी
B) सैफुद्दीन किचलू
C) मोती लाल नेहरु
D) जवाहरलाल नेहरु
9. असहयोग आंदोलन के निलंबन के बाद गांधी को गिरफ्तार करके दोषी करार करने के लिए ब्रिटिश सरकार को किस तथ्य प्रेरित किया ?
A) असहयोग आंदोलन के बाद बिखरी हुए राष्ट्रवादियों की ताकत इस आंदोलन से पुन एकजुट हो रही थी, ब्रिटिश सरकार इसमें विभाजन करना चाहती थी
B) यह गांधी को आंदोलन के निलंबित के दोष बचाना चाहता था,
C) यह सुनिश्चित करना चाहता था की आंदोलन पुनरुत्थान नहीं है l
D) या राष्ट्रवादियों के भय और आतंक फैलाना चाहता था
10. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव किस के द्वारा पारित किया गया था?
A) एक साथ कांग्रेस और खिलाफत समिति द्वारा l
B) सन 1920 में कांग्रेस के विशेष अधिवेशन में
C) खिलापत समिति के द्वारा
D) जालिंवाला बाघ नरसंहार के बाद गाँधी जी द्वारा
उत्तर
1 - (C)
2 - (A)
3 - (D)
4 - (B)
5 - (C)
6 - (B)
7 - (A)
8 - (A)
9 - (A)
10- (B)
0 Comments:
Post a Comment