Saturday, 21 November 2015

Dadich77- RMD:SSC परीक्षा के लिए एडवांस मैथ क्विज

SSC परीक्षा के लिए एडवांस मैथ क्विज

1. किसी आयताकार हाल की लम्बाई और चौड़ाई क्रमश: 45 और 30 फीट है l यदि फर्श पर पर कारपेट बिछाने का खर्च 74250 रु. आता है तो प्रति वर्ग मीटर कारपेट की लगत क्या है?    
(a)Rs 45
(b)Rs 55
(c)Rs 65
(d) Rs 70


2. किसी आयात की लम्बाई किसी वर्ग की भुजा का 3/5 है l वृत्त की त्रिज्या वर्ग की भुजा के बराबर है l वृत्त की परिधि 132 सेमी है l आयत का क्षेत्रफल क्या है, यदि इसकी चौड़ाई 8 सेमी है?
(a) 100.8 sq. cm
(b) 116.2 sq. m.
(c) 101.8 sq. cm 
(d) इनमें से कोई नहीं

3. एक समानांतर चतुर्भुज के आसन्न कोणों का अनुपात 7: 8 है, किसी चतुर्भुज के कोणों का अनुपात 5 : 6 : 12 : 7 l समानांतर चतुर्भुज के छोटे कोण और चतुर्भुज के दुसरे सब से बड़े कोण का योग कितना है?
(a) 164 cm
(b) 160 cm
(c) 168 cm
(d) 170 cm

4. किसी आयत की लम्बाई की माप वृत्त की त्रिज्या के माप के बराबर है l वृत्त की परिधि की माप 22 सेमी भुजा वाले वर्ग के क्षेत्रफल के बराबर है l आयत की चौड़ाई क्या है, यदि उसका परिमाप 668 है?   
(a) 24 cm
(b) 26 cm 
(c) बताया नहीं जा सकता
(d) इनमें से कोई नहीं

5. किसी वृत्त की परिधि और वर्ग के परिमाप का योग 272 सेमी है l वृत्त का व्यास 56 सेमी है l वृत्त और वर्ग के क्षेत्रफल का योग कितना है?
 (a) 2644 sq. cm.
(b) 3044 sq. cm.   
(c) बताया नहीं जा सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं

6. किसी त्रिभुज के सबसे बड़े और दुसरे सबसे बड़े कोण का क्रमश: अनुपात 4 : 3  है l छोटा कोण बड़े कोण का आधा है l छोटे और बड़े कौन की माप में कितना अंतर है l  
(a) 12° 
(b) 44° 
(c) 40° 
(d) 35°

7. किसी आयत मैदान का क्षेत्रफल किसी वर्गाकार के क्षेत्रफल का 4 गुना है l आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 90 सेमी है और इसकी चौड़ाई वर्ग की भुजा का 2/3 है l तो वर्ग की भुजा क्या होगी?
(a) 14 cm
(b) 15 cm
(c) 20 cm
(d) 10 cm

8. किसी चतुर्भुज के कोणों का अनुपात 5 : 6 : 4 : 3 है जबकि त्रिभुज के छोटे कोण की मापचतुर्भुज के छोटे कोणों की माप का 2/3 है l त्रिभुज के छोटे कोण, त्रिभुज की बड़े कोण का  आधा है, त्रिभुज के दुसरे सबसे बड़े कोण और चतुर्भुज के बड़े कोण की माप का योग है?    
(a) 120°
(b) 140° 
(c) 180° 
(d) इनमें से कोई नहीं

9. चतुर्भुज के तीन कोण का क्रमश: अनुपात 8 : 7 : 9 l चतुर्भुज के चौथे कोण माप 96° है l चतुर्भुज के बड़े और छोटे कोण के बीच किनता अंतर है?      
(a) 18° 
(b) 20° 
(c) 22° 
(d) 44° 

10. किसी समकोण त्रिभुज की छोटे कोण के माप 56 सेमी परिमाप वाले वर्ग की भुजा से 8 सेमी कम है l इस समकोण त्रिभुज की दूसरी सबसे बड़ी भुजा की माप 96 वर्ग सेमी क्षेत्रफल वाले आयत की लम्बाई के बराबर है और जिसकी चौड़ाई 12 सेमी है l  समकोण त्रिभुज की बड़ी भुजा की माप है?     
(a) 10 cm
(b) 12 cm
(c) 15 cm
(d) 20 cm

उत्तर
1.(b)
2.(a)
3.(c)
4.(d)
5.(d)
6.(c)
7.(b)
8.(c)
9.(c)
10.(a)

0 Comments:

Post a Comment