Saturday, 21 November 2015

Dadich77- RMD:CHSL और SSC CGL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज

CHSL और SSC CGL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज

1. संजय के पास विनय से 36 रु. अधिक है l विनय के पास सुनील के  पास उपलब्ध धन का 25% है l सुनील के पास कुल 1,540 रु. है l संजय के पास कितनी राशी है?   
(a) Rs 420  
(b) Rs 385
(c) Rs 422  
(d) इनमें से कोई नहीं


2. किसी आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई से 6 सेमी अधिक है l यदि आयत का क्षेत्र 112 वर्ग सेमी है l तो आयात का परिमाप क्या है?
(a) 22 cm  
(b) 44 cm
(c) 34 cm  
(d) 28 cm
  
3. सोनू की मासिक आय राजीव की मासिक आय का 4/7 है l रजनी की मासिक आय 32000 है जोकि सोनू की मासिक आय का दुगुना है l राजीव की मासिक आय क्या है?
(a) Rs. 16000  
(b) Rs. 4571
(c) Rs. 14000 
(d) बताया नहीं जा सकता है

4. किसी आयात की लम्बी किसी वर्ग की भुजा की 3/5 है l किसी वृत्त की त्रिज्या वर्ग की भुजा के बराबर है l वृत्त की परिधि 132 सेमी है l आयात का क्षेत्रफल ज्ञात करें यदि आयात की चौड़ाई 8 सेमी है?
(a) 112.4 sq cm 
(b) 104.2 sq cm
(c) 100.8 sq cm 
(d) बताया नहीं जा सकता है

5. पहली  संख्या का 5/9 दूसरी संख्या के 25 प्रतिशत के बराबर है l दूसरी संख्या, तीसरी संख्या के ¼ के बराबर है l तीसरी संख्या का मान 2960 है l पहली संख्या का 30 प्रतिशत क्या है?   
(a) 88.8  
(b) 99.9
(c) 66.6   
(d) बताया नहीं जा सकता है

6. मनोज और वासिम की आयु का अनुपात 3:11 है l वासिम रहेना से 12 वर्ष छोटा है l 7 वर्ष बाद रहेना की आयु 85 वर्ष होगी l मनोज के पिता की आयु कितनी हो जोकि मनोज से 25 वर्ष बड़े हैं?  
(a) 43 वर्ष  
(b) 67 वर्ष
(c) 45 वर्ष 
(d) 69 वर्ष

7. दिनेश की मासिक आय सुरेश की मासिक आय का 4 गुना है l सुरेश की मासिक आय ज्योति की मासिक आय से 12% अधिक है l ज्योति की मासिक आय 22,000 है l दिनेश मी मासिक आय है?
(a) Rs.1,06,500 
(b) Rs.1,05,600
(c) Rs.1,04,500 
(d) Rs.1,05,400 

8. याना और राणा  x और y से एक ही साथ क्रमश:  y और x की और चलते हैं और एक ही रूट पर चलते हैं l रास्ते में एक दुसरे से मिलने के बाद, याना अपने गंतव्य पर पहुँचने में 4 घंटे लेता है, जबकि राणा गंतव्य पर पहुँचने में 9 घंटे का समय लेता है l यदि याना की चाल 48 किमी/घंटा है, तो राणा की चाल है?
(a) 72 kph  
(b) 44 kph
(c) 20 kph  
(d) 60 kph

9. किसी कॉलेज में लडको और लडकियों का अनुपात 7 : 8 है l यदि लड़कों और लड़कियों की संख्या में क्रमश: 20% और 10%  की वृद्धि हो गयी तो नया अनुपात क्या होगा?  
(a) 19 : 22
(b) 20 : 21
(c) 21 : 22
(d) 17 : 18

10. रवि और सुमित के वेतन का अनुपात 2 : 3 है l यदि दोनों के वेतन में 4000 रु. की वृद्धि हो जाती है l तो नया अनुपात 40 : 57 हो जाता है l सुमित का वेतन क्या है?  
(a) Rs. 20,000 
(b) Rs, 30,000
(c) Rs, 38,000 
(d) Rs.45, 000

हल सहित उत्तर
1.(d) Vinay’s amount = Rs(1540*25/100) = Rs 385
Sanjay’s amount = Rs.(385 + 36) => Rs. 421

2.(b) Let the breadth of the rectangle be x cm.
Now, according to the question,
Length of the rectangle = (x + 6) cm
(x + 6)x= 112      or, x^2 + 6x – 112 = 0
(x + 14) (x – 8) = 0     or, x = –14 or 8
Perimeter of the rectangle = 2(8 + 14)cm = 44 cm

3.(c)
4.(c)
5.(b)
6.(a)
Present age of Rehana = 85 – 7 = 78 years
Present age of Wasim = 78 – 12 = 66 years
Present age of Manoj =  3/11 × 66 = 18 years
Present age of Manoj’s father = 18 + 25 = 43 years

7.(b)
Suresh’s monthly income = 1.2 × 22000 = Rs.26400
Dinesh’s monthly income = 26400 × 4 = Rs.105600

8.(a)
9.(c) : Originally, let the number of boys and girls in the college be 7x and 8x respectively.
Their increased number is (120% of 7x) and (110% of 8x).
=> [120/100 x 7x] and [110/100 x 8x]
=> 42x/5 and 44x/5
=> The required ratio = 42x/5 : 44x/ 5] = 21 : 22

10.(c) : Let the original salaries of Ravi and Sumit be Rs. 2x and Rs. 3x respectively.
Then, (2x + 4000)/ (3x + 4000)= 40/57
=> 57(2x + 4000) = 40(3x + 4000)
=>6x = 68,000
=> 3x = 34,000

Sumit's present salary = (3x + 4000) = Rs. (34000+ 4000) = Rs. 38,000

0 Comments:

Post a Comment