Saturday, 21 November 2015

Dadich77- RMD:CHSL और SSC CGL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज

CHSL और SSC CGL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज

1.पांच क्रमागत संख्यायों का योग 170 है l दूसरी सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्या के वर्ग का योग बराबर है?  
(a) 940  
(b) 932
(c) 936  
(d) 934


2. यदि (x - y) का 50% = (x + y) का 20%, तब x, y का कितना प्रतिशत है?    
(a) 250/7 % 
(b) 300/7 %
(c) 150/7 % 
(d) 42%

3. किसी धारा में कोई मोटर बोट, धारा के प्रतिकूल,  2 किमी/घंटा की गति से चलते हुए 6 किमी की दुरी तय करती है और अपने प्रारंभिक बिंदु पर 33 मिनट में वापिस आती है l शांत जल में बोट की गति ज्ञात करें l   (a) 22 किमी/घंटा
(b) 20 किमी/घंटा
(c) 25 किमी/घंटा 
(d) 18 किमी/घंटा

4. किसी विद्यालय में 70% लडकियां है l लड़कों की संख्या 510 है l तो स्कूल में छात्रों की संख्या है :    
(a) 850   
(b) 1700
(c) 1830   
(d) 2000

5. कोई दुकानदार Rs. 20/kg और Rs. 30/kg की दर से ख़रीदे गए चावल को 2 : 3 के अनुपात में मिलकर बेचता है और मिश्रण को 10% लाभ पर बेचता है l ज्ञात करें की उसने मिश्रण को किस दर पर बेचा?         
(a) Rs. 26  
(b) Rs. 28.8 
(c) Rs. 28  
(d) Rs. 28.6

6. कोई नल किसी टैंक को 6 घंटे में भरता है l आधा टैंक भरने के बाद, तीन और उसी प्रकार के नल खोल दिए जाते है, तो टैंक को पूरा भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 घंटा 15 मिनट  
(b) 3 घंटा 45 मिनट
(c) 3 घंटा 40 मिनट 
(d) 3 घंटा 50 मिनट

7. किसी व्यापारी की पास 1000 kg चीनी है जिसमें से उसने कुछ भाग को 8% लाभ पर बेच दिया और शेष को 18% के लाभ पर बेचता है l उसे समुचित सौदे पर 14% का लाभ हुआ l 18% लाभ पर कितनी मात्रा बेचीं गयी l      
(a) 400  
(b) 300
(c) 600  
(d) 250

8. 3 मीटर चौड़ाई वाली और चौड़ाई की 1.44 गुना लम्बाई वाली कालीन का आर्डर दिया lइसके बाद लम्बी और चौड़ाई में क्रमश: 25 और 40 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गयी l 45 प्रति वर्ग मीटर की दर से, कालीन की लागत में होने वाली वृद्धि है?   
(a) Rs 1020.60 
(b) Rs 398.80 
(c) Rs 437.40 
(d) Rs 583.20

9. Rs.460 को 41 लड़कों और लड़कियों में बांटा गया, जिससे की प्रत्येक लडके को 12 रु. और लड़की को 8 रु. मिले l लड़कों की संख्या ज्ञात करें?
(a) 33  
(b) 30
(c) 36  
(d) 28

10. Rs 10,000 पर 20% की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से दो वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा, यदि ब्याज प्रति छमाही संयोजित होता है? 
(a) Rs 4,400  
(b) Rs 4,600
(c) Rs 4,641  

(d) Rs 4,680

उत्तर शीघ्र प्रकाशित हो जायेंगे !!!

0 Comments:

Post a Comment