Saturday, 21 November 2015

Dadich77- RMD:SSC CHSL परीक्षा के लिए विशेष प्रश्नोत्तरी

SSC CHSL परीक्षा के लिए विशेष प्रश्नोत्तरी




1. यदि ‘TERMINATION’ को 12345671586 के रूप में लिखा जाता है, ‘MOTION’ के क्या कोड होगा?    
(a) 438586
(b) 458586
(c) 481586
(d) 485186

2. किसी कोड में CALANDER को CLANAEDR के रूप में लिखा जाता है, इस कोड मेंCIRCULAR को कैसे लिखा जायेगा?    
(a) ICCRLURA
(b) CRIUCLRA
(c) ICRCLUAR
(d) CRIUCALR

3. यदि ‘+’ का अर्थ है भाग ‘–‘  का अर्थ है जमा ‘×’ का अर्थ है घटना और ‘÷’ का अर्थ है गुना, तो 25÷12–18+9= का मान है ?      
(a) –25 
(b) 0.72
(c) 15.30
(d) 302

4. यदि  ‘+’ का अर्थ है भाग, ‘÷’ का अर्थ है गुना, ‘×’ का अर्थ है घटना और ‘–‘ का अर्थ है जोड़ना, तो निम्न में कौन-सा सही है?         
(a) 18÷6×7+5-2=22   
(b) 18×6+7÷5-2=16
(c) 18÷6-7+5×2=20
(d) 18+6÷7×5-2=18

5. कुछ समीकरणों को किसी निश्चित प्रणाली के आधार पर हल किया जाता है l इसी आधार पर बिना हल किये गए समीकरण के लिए दिए गए चार विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव करें :  
72×96=6927;58×87=7885 
79×86=? 
(a) 7689
(b) 8976
(c) 6897
(d) 6978

6. ‘Midnight’s Children’s’ पुस्तक का लेखन किया गया है  
(a) अरुंधति राय के द्वारा
(b) तस्लीमा नसरीन के द्वारा
(c) सलमान रुश्दी के द्वारा
(d) किरण देसाई के द्वारा

7. कौन-सा एक देश संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

8. हमनें कई बार 'एफआईआईके बारे में वित्तीय अखबार (financial newspaper) में पढ़ा है। FII का पूरा नाम क्या है?
(a) Foreign Institutional Investment
(b) Foreign Investment in India
(c) Formal Investment in India
(d) Fair Institutional Investment

9. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस का निम्नलिखित देशों में से एक पर किस देश से सम्बन्ध है?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) मालदीव
(d) बांग्लादेश

10.कृषि अनुभाग में जैव प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण उद्देश्य है :  
(a) सबसे प्रतिरोधी किस्मों के पौधे के उत्पादन की प्रतिशतता में वृद्धि करना   
(b) नाइट्रोजन सामग्री की प्रतिशतता में वृद्धि करना  
(c) बीजों की संख्या की प्रतिशतता में कमी
(d) पौधों के भार की प्रतिशतता में कम

11. मोनिका ने किसी प्रेशर कुकर को उसके विक्रय मूल्य के 9/10 में मूल्य पर ख़रीदा और उसे उसके विक्रय मूल्य के 8% अधिक पर बेचा l लाभ का प्रतिशत ज्ञात करें l   
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%

12. जब कोई उत्पादक अपने उत्पादन के खुदरा मूल्य पर 36% कमीशन देता है तो उसे8.8% का लाभ होता है l यदि उसके कमीशन को 24% कम कर दिया जाये तो उसका लाभ कितना होगा?   
(a) 39.6%
(b) 29.6%
(c) 30%
(d) 49.6%

13. 2/7 के 1/35 कितना प्रतिशत होता है?
(a) 2.5%
(b) 10%
(c) 25%
(d) 20%

14. किसी बाल्टर ने शैरी नमक शराब का पीपा चुराया जिसमें 40% स्पिरिट होती थी और उसमें  अन्य शराब मिला दी अब स्पिरिट की मात्रा 16% हो गयी l अब पीपे की 24% क्षमता थी l उसने कितने भरे हुए पाइप को चुराया था?
(a) 1/4
(b) 1/3
(c) 3/2
(d) 2/3

15. एक बोट धरा के प्रवाह की ओर जाते हुए 30 किमी की दुरी 2 1/2  घंटे में तय करती है l जबकि वापिस आते हुए वह इस दुरी को 3 3/4 घंटे में तय करती है l शांत जल में बोट की गति है?   
(a) 8 km/h 
(b) 12 km/h
(c) 14 km/h
(d) 10 km/h

Directions (Q.16-17): In each sentence below, one word has been printed in bold. Below the sentence four words are suggested, one of which can replace the word printed in bold without changing the meaning of the sentence. Find out the appropriate word in each case.

16. The secretary of the director has rough manners.
(a) uneven 
(b) coarse
(c) hard
(d) unpleasant

17. She defended herself with a knife when robber attacked her.
(a) protected 
(b) shielded
(c) attacked
(d) brandished

18. Being a member of this committee, he has certain rights.
(a) responsibilities 
(b) status
(c)  gains
(d) privileges

19. Ashok’s father was wild at his misbehavior.
(a) disappointed  
(b) happy
(c)  angry
(d) dejected

20. We have to conceal the fact from her due to some reasons.
(a) tell 
(b) hide
(c)  avoid
(d) bury

उत्तर 
1. C
2. D

3. D
4. D
5. C
6. C
7. B
8. A
9. D
10.A
11.B 
12.B
13.B
14.D
15.D
16.D
17.A
18.D
19.C
20.B

0 Comments:

Post a Comment