Saturday, 21 November 2015

Dadich77- RMD:CHSL और SSC CGL परीक्षा के लिए एडवांस मैथ क्विज

CHSL और SSC CGL परीक्षा के लिए एडवांस मैथ क्विज

1. यदि किसी समचतुर्भुज का परिमाप 4a है और इसके विकर्ण का x और y है, तो इसका क्षेत्रफल है :    
(a) a(x+y)
(b) x^2+y^2
(c) xy
(d) 1/2  xy


2. किसी समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 144 वर्ग मीटर है इसका एक विकर्ण अन्य विकर्ण का दुगुना है, इसके विकर्ण की लम्बाई हैं :   
(a) 24 cm, 48 cm
(b) 12 cm, 24 cm
(c) 62  cm,122 cm
(d) 6 cm, 12 cm

3. किसी समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं की माप क्रमश: 60  और  90 सेमी है और गैर-समांतर भुजायों की माप क्रमश: 40 और  50 सेमी है l उसका क्षेत्रफल ज्ञात करें?
(a) 3000 sq cm
(b) 2500 sq cm
(c) 2000 sq cm
(d) 5400 sq cm

4. किसी समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं की माप क्रमश: 60  और  90 सेमी है और गैर-समांतर भुजायों की माप क्रमश: 40 और  50 सेमी है l समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं के बीच की दुरी ज्ञात करें :
(a) 40 सेमी
(b) 54 सेमी
(c) 45 सेमी
(d) 65 सेमी

5. किसी समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं की माप क्रमश: 25 और  40 सेमी है और गैर-समांतर भुजायों की माप क्रमश: 15 और 20 सेमी है l समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं के बीच की दुरी ज्ञात करें :
(a) (303)/7  cm
(b) (203)/5  cm
(c) (205)/3  cm
(d) आंकड़े अपर्याप्त है l

6. दो संकेन्द्रीय वृत्त है l बड़े वृत्त की त्रिज्या 35 सेमी है l छोटे वृत्त का क्षेत्र दोनों वृत्त के क्षेत्रफल का 4/21 है l छोटे वृत्त का परिमाप ज्ञात करें :    
(a) 44 cm
(b) 88 cm
(c) 66 cm
(d) आंकड़े अपर्याप्त है l

7. जब 111 मीटर वाली कालीन को 18.5 मीटर X 7.5 मीटर वाले फर्श पर बिछाया जाता है,कालीन की चौड़ाई क्या है?    
(a) 1.25 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 2.75 मीटर
(d) 2.25 मीटर

8. कोई रूम की माप 7.5 मी. X 7.1 मी. है जिस पर एक एक सामान वर्ग की टाइल्स लगायी जाती है l तो पुरे रूम के फर्श को कवर करने के लिए कितनी टाइल्स की जरुरत होगी l     
(a) 5183
(b) 52
(c) 5813
(d) तय नहीं किया जा सकता

9. उस नियमित अष्टकोण का क्षेत्रफल ज्ञात करे जिसकी भुजा 5 सेमी है l  
(a) (√2+110) sq cm
(b) 50(2+1) sq cm
(c) 25(2+1) sq cm
(d) इनमें से कोई नहीं

10. नियमित अष्टकोण का क्षेत्रफल 51 वर्ग सेमी है, इसकी भुजा ज्ञात करें :  
(a) 3.25 cm
(b) 5.25 cm
(c) 4.25 cm
(d) 6.25 cm


उत्तर 
1. D
2. B
3. A
4. A
5. C
6. B
7. A
8. A
9. B
10.A

0 Comments:

Post a Comment