CHSL और SSC CGL परीक्षा के लिए एडवांस मैथ क्विज
1. यदि किसी समचतुर्भुज का परिमाप 4a है और इसके विकर्ण का x और y है, तो इसका क्षेत्रफल है :
(a) a(x+y)
(b) x^2+y^2
(c) xy
(d) 1/2 xy
2. किसी समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 144 वर्ग मीटर है इसका एक विकर्ण अन्य विकर्ण का दुगुना है, इसके विकर्ण की लम्बाई हैं :
(a) 24 cm, 48 cm
(b) 12 cm, 24 cm
(c) 6√2 cm,12√2 cm
(d) 6 cm, 12 cm
3. किसी समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं की माप क्रमश: 60 और 90 सेमी है और गैर-समांतर भुजायों की माप क्रमश: 40 और 50 सेमी है l उसका क्षेत्रफल ज्ञात करें?
(a) 3000 sq cm
(b) 2500 sq cm
(c) 2000 sq cm
(d) 5400 sq cm
4. किसी समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं की माप क्रमश: 60 और 90 सेमी है और गैर-समांतर भुजायों की माप क्रमश: 40 और 50 सेमी है l समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं के बीच की दुरी ज्ञात करें :
(a) 40 सेमी
(b) 54 सेमी
(c) 45 सेमी
(d) 65 सेमी
5. किसी समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं की माप क्रमश: 25 और 40 सेमी है और गैर-समांतर भुजायों की माप क्रमश: 15 और 20 सेमी है l समलम्ब चतुर्भुज में समान्तर भुजाओं के बीच की दुरी ज्ञात करें :
(a) (30√3)/7 cm
(b) (20√3)/5 cm
(c) (20√5)/3 cm
(d) आंकड़े अपर्याप्त है l
6. दो संकेन्द्रीय वृत्त है l बड़े वृत्त की त्रिज्या 35 सेमी है l छोटे वृत्त का क्षेत्र दोनों वृत्त के क्षेत्रफल का 4/21 है l छोटे वृत्त का परिमाप ज्ञात करें :
(a) 44 cm
(b) 88 cm
(c) 66 cm
(d) आंकड़े अपर्याप्त है l
7. जब 111 मीटर वाली कालीन को 18.5 मीटर X 7.5 मीटर वाले फर्श पर बिछाया जाता है,कालीन की चौड़ाई क्या है?
(a) 1.25 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 2.75 मीटर
(d) 2.25 मीटर
8. कोई रूम की माप 7.5 मी. X 7.1 मी. है जिस पर एक एक सामान वर्ग की टाइल्स लगायी जाती है l तो पुरे रूम के फर्श को कवर करने के लिए कितनी टाइल्स की जरुरत होगी l
(a) 5183
(b) 52
(c) 5813
(d) तय नहीं किया जा सकता
9. उस नियमित अष्टकोण का क्षेत्रफल ज्ञात करे जिसकी भुजा 5 सेमी है l
(a) (√2+110) sq cm
(b) 50(√2+1) sq cm
(c) 25(√2+1) sq cm
(d) इनमें से कोई नहीं
10. नियमित अष्टकोण का क्षेत्रफल 51 वर्ग सेमी है, इसकी भुजा ज्ञात करें :
(a) 3.25 cm
(b) 5.25 cm
(c) 4.25 cm
(d) 6.25 cm
उत्तर
1. D
2. B
3. A
4. A
5. C
6. B
7. A
8. A
9. B
10.A
0 Comments:
Post a Comment