Saturday, 21 November 2015

Dadich77- RMD:CHSL और SSC CGL परीक्षा के लिए एडवांस मैथ क्विज

CHSL और SSC CGL परीक्षा के लिए एडवांस मैथ क्विज

1. किसी वृत्त की त्रिज्या की माप 13 सेमी है और उसकी चाप की लम्बाई 10 सेमी है l केंद्र से चाप की दुरी ज्ञात करें l  
(a) 8 cm  
(b) 10 cm  
(c) 9 cm 
(d) 12 cm


2. 2^(x+y) = 2^(x-y) = √8 गए समीकरण में y का मान है :  
(a) 0
(b) 1/4
(c) 1/2
(d) 3/4

3. कोई हाल 15 मी लम्बा और 12 मी चौड़ा है l यदि फर्श और छत के क्षेत्रफल का योग चारों दीवारों के बराबर है तो हाल का आयतन है :   
(a) 720
(b) 900
(c) 1200
(d) 1800

4. 5 सेमी किनारे वाले घन से 1 सेमी किनारे वाला घन कटा जाता है l इस प्रकार बने छोटेघन में से किसी एक घन और बड़े घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात है :     
(a) 1 : 5
(b) 1 : 25
(c) 1 : 125
(d) 1 : 625

5. किसी घन की कुल पृष्ठीय क्षेत्र पर 13 पैसे प्रति वर्ग सेमी की दर से पेंटिंग करने का व्यय 343.98 है तो घन का आयतन है :   
(a) 8500 cm^3
(b) 9000 cm^3
(c) 9250 cm^3
(d) 9261 cm^3

6. 8 m x 6 m x 22.5 cm की माप वाली दिवार को बनाने के लिए 25 cm x 11.25 cm x 6 cm माप वाली कितने ईंटो की जरुरत होगी?
(a) 5600
(b) 6000
(c) 6400
(d) 7200

7. कोई हाल 15 मी लम्बा और 12 मी चौड़ा है l यदि फर्श और छत के क्षेत्रफल का योग चारों दीवारों के बराबर है तो हाल का आयतन है :  
(a) 720
(b) 900
(c) 1200
(d) 1800

8. किसी गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल किसी समकोणीय बेलन जिसकी ऊंचाई और व्यास प्रत्येक 12 सेमी है के वक्रीय पृष्ठीय क्षेत्रफल के बराबर है l गोले की त्रिज्या है :     
(a) 3 cm
(b) 4 cm
(c) 6 cm
(d) 8 cm

9. 10 सेमी भुजा वाली किसी लोहे की छड को पीटकर एक आयताकार चादर बनायीं जाती है, जिसकी मोटाई 0.5 cm है l यदि उनकी भुजाओं का अनुपात 1 : 5 है तो भुजाएं है :   
(a)10 cm, 50 cm
(b) 20 cm, 100 cm
(c) 40 cm, 200 cm
(d) इनमें से कोई नहीं

10. एक अर्धगोलिय टैंक जिसकी आन्तरिक त्रिज्या मीटर है पूरी तरह से पानी से भरा गया है l इसके तल में एक पाइप लगाया गया है, उसे खोला जाता है और पानी को एक बेलनाकार टैंक जिसकी त्रिज्या 7 सेमी है में डाला जाता है l बेलनाकार टैंक के जल स्तर में वृद्धि होती है :  
(a) 2 2/3 m  
(b) 3 1/3 m  
(c) 4 2/3 m  
(d) 5 1/3 m

उत्तर 
1.(d)
2.(a)
3.(c)
4.(b)
5.(d)
6.(c)
7.(c)
8.(c)
9.(b)

10.(c)

0 Comments:

Post a Comment