Monday, 21 September 2015

Dadich77-RMD पूर्व वर्ष के प्रश्न पत्रों पर आधारित ल.स और म.स क्वांट क्विज Competitive Maths in Hindi

पूर्व वर्ष के प्रश्न पत्रों पर आधारित ल.स और म.स क्वांट क्विज

1. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसमे से 11 घटने पर 14, 15, 21, 32 और 60 से पूरी विभाजित हो जाये l  (a) 1681
(b) 1679
(c) 3371
(d) 3349


2. दो संख्याओं का योग 36 और उनका म.स. 4 है l जिसके इस प्रकार के कितने युग्म बनायें जा सकते हैं :   
(a)1
(b)2
(c)3
(d)4

3. दो संख्याओं का योग 320 है, उनका ल.स. 1584 है l वे संख्या हैं :  
(a)144, 176
(b)180, 140
(c)134, 186
(d)160, 140

4. संख्याओं में से जो संख्या अन्य संख्या से 29 अधिक है उसका ल.स. 29 है l इन संख्याओं का योग है :   
(a)966
(b)696
(c)669
(d)666

5. दो संख्याओं का ल.स. 13 और 455 है l यदि इनमें से एक संख्या 75 और 125 के बीच है, तो यह संख्या है :
(a)78
(b)104
(c)91
(d)117

6. दो संख्यायों का ल.स और म.स. समान है, इनका अंतर होगा :
(a) 0
(b)1
(c) बताया नहीं जा सकता है
(d) इनमे से कोई नहीं

7. दो संख्याओं का योग 377 है l यदि उनके ल.स. और म.स. का अंतर क्रमश: 2665 और 2639 है, तो संख्याएं है :  
(a) 144, 156
(b) 130, 143
(c) 117, 234
(d) 156, 221

8. दो संख्यायों का ल.स. उसके म.स. का 45 गुना है l यदि एक संख्या 125 है और उनके ल.स. और म.स. का योग 1150 है, दो दूसरी संख्या ज्ञात कें :      
(a)225
(b)270
(c)315
(d)180

9. दो संख्यायों के ल.स. उसके म.स. का 10 गुना है l उनके ल.स. और म.स का योग 330 है l यदि उनमे से एक संख्या 60 है, तो अन्य संख्या ज्ञात करें?  
(a)180
(b)150
(c)250
(d)90

10. दो संख्यायों का ल.स. उसके म.स. का 56 गुना है l उनके ल.स. और म.स. का योग2565 है l यदि उनमें से एक संख्या 315 है, तो अन्य संख्या ज्ञात करें :    
(a) 450
(b) 360
(c) 450

(d) 495

उत्तर शीघ्र प्रकाशित किये जायेंगे!!!

0 Comments:

Post a Comment