Monday, 21 September 2015

Dadich77- RMD FCI में आप कितने अंक प्राप्त कर सकते हैं

FCI में आप कितने अंक प्राप्त कर सकते हैं ?

प्रिय पाठकोंजैसा की आप सभी जानते है, FCI उत्तरी क्षेत्र की परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2015 को किया जायेगा इसलिए Dadich77RMD की टीम ने आपको को एक क्विज उपलब्ध करने का निर्णय लिया हैजिसका नाम हैआप कितने अंक प्राप्त कर सकते है इसमें 20 प्रश्न दिए है जो आप को 15 मिनट में करने हैयदि आप दिए गए समय में इन प्रश्नों के उत्तर दे देते है तो फिर आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता हैचलिए क्विज प्रारंभ करते l

निर्देश (1-2): दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया है जो और IIदो अनुमानों/निष्कर्षों का अनुसरण करता है l आपको कथनों को सत्य मानना है, यदि वे ज्ञात तथ्यों के विपरीत है तो भी l आपको निर्धारित करना है दिए गये अनुमानों/कथनों निश्चित रूप से दिए गए कथनों से लिया गया है l    
(1) कथन : नई शिक्षा नीति में शिक्षा प्रणाली में प्रमुख संशोधनों परिकल्पना की गई है।
अनुमान
I.  वर्तमान शिक्षा प्रणाली राष्ट्रीय जरूरतों के साथ असंगत है।
II.  वर्तमान शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन की जरूरत है।
(1)  केवल अनुमान I अंतर्निहित है l
(2)  केवल अनुमान II अंतर्निहित है
(3)  न तो  अनुमान  I और न ही II अंतर्निहित है
(4)  दोनों अनुमान और II अंतर्निहित है   

(2). कथन  
सभी बैलगाड़ियाँ कार हैं
सभी कारें ट्रेन हैं, इसलिए
निष्कर्ष :
I. सभी बैलगाड़ियाँ ट्रेन है 
II. सभी ट्रेन बैलगाड़ियाँ हैं
(1) निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(2) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है 
(3) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(4) न तो निष्कर्ष न ही  II अनुसरण करते है 

(3). दिए गए समीकरण में एक जैसे नियमो का पालन किया गया है l इस नियम में अनुसार लुप्त संख्या का पता लगायें  
836  (316)   112
213  (       )  420
(1) 368
(2) 220
(3) 211
(4) 468

Directions (4-5): निर्देश (4-5): दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्प में से सम्बंधित अक्षर/शब्द/संख्या/आकृति का पता का चयन करें :  
(4). AZYB : CXWD : EVUF : ?
(1)  GTSH
(2)  GSTH
(3)  GSHT
(4)  GSPH

(5). Sorrow : Joy : : Pleasure : ?
(1)  Anger
(2)  Pain
(3)  Jealousy
(4)  Malice

(6). इलेक्ट्रिक आयरन में उष्मा प्रदान करने घटक निम्न में से किस धातु का बना होता है?
(1) निकिल (Nickel)
(2)  क्रोमियम (Chromium)
(3)  निक्रोम (Nichrome 
(4)  टंग्स्टेन (Tungsten)

(7). कलरा-बेसिलस की खोज किस ने की थी?
(1)  लुईस पास्चर (Louis Pasteur)
(2)  रोनाल्ड रोस (Ronald Ross)
(3)  रोबर्ट कोक (Robert Koch)
(4)  जोसफ लिस्टर (Joseph Lister)

(8). जैव आरक्षित क्षेत्रों को उनके राज्यों के अनुसार मिलान करें :
जैव आरक्षित क्षेत्र
(A) सिमलीपाल (Simlipal)
(B) डेहोंड देबंद (Dehond Deband)
(C) नोक्रेक (Nokrek)
(D) कंचनजंगा (Kanchenjunga)

(1)  सिक्किम
(2)  मेघालय
(3)  अरुणाचल प्रदेश
(4)  उड़ीसा
कोड :
 A B C D
(1) 1 3 4 2
(2) 2 4 1 3
(3) 3 1 2 4
(4) 4 3 2 1

 (9). एक बगीचे में, आम के पेड़ों की 10 क्यारियां और 12 स्तम्भ (columns) हैं l दो पेड़ों के बीच 10 मीटर का अंतर है, और बगीचे के चारों और 1 मीटर का अंतर छोड़ा गया है शेष भाग की लम्बाई है :      
(1)  22m
(2)  24m
(3)  26m
(4)  20m

(10). A, B, C के मासिक वेतन का अनुपात 2: 7: 9 है l यदि C का मासिक वेतन, A से 840 अधिक है, तो B का मासिक वेतन है :  
(1)  Rs. 9080
(2)  Rs. 10080
(3)  Rs. 9000
(4)  Rs. 10,000

(11). किस छावनी में 4500 लोगो के लिए 80 की रसद है l 20 दिन बाद कितने लोग छावनी को छोड़ दे, जिसकी रसद 90 दिने तक चल जाए :
(1)  1200
(2)  1300
(3)  1400
(4)  1500

(12). A किसी कार्य प्रति दिन 9 घंटे करते हुए 7 दिन में कर सकता है और B इसी कार्य को 7 प्रति दिन करते हुए 6 दिने में कर लेता है l यदि ये दोनों मिलकर प्रति दिन 8 (2/5) घंटे काम करके इस कार्य को कितने दिनों में करेंगे?   
(1)  3 दिन में  
(2)  4 (1/2) दिन में
(3)  4 दिन में
(4)  3 (1/2) दिन में

(13). यदि किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा में 25% की वृद्धि कर जाय तो उसके क्षेत्रफल में वृद्धि होगी :
(1)  25%
(2)  40.75%
(3)  56.25%
(4)  66%

Directions (Q.14-15): In the following lowing questions, some of the sentence are given with blanks to be filled in with appropriate words. Four alternatives are suggested for each question. Choose the correct alternative out of the four:
(14). Meditation is __________ way to calm your nerves.
(1)  a best
(2)  one of the best
(3)  the best
(4)  an best

(15). The Prime Minister of England called _________ the President of America.
(1)  in
(2)  out
(3)  on
(4)  at

Directions : In the following lowing questions, out of the four alternatives. Choose the one which can be substituted for the given words/sentence.
(16). Occurring at irregular intervals in time.
(1)  epidemic
(2)  endemic
(3)  temporal
(4)  sporadic

Directions (Q.17-18): In the following questions, group of four words are given. In each group, one word is correctly spelt. Find the correctly spelt word.
(17).
(1)  columen
(2)  autumn
(3)  condamm
(4)  symptem

(18).
(1)  precarius
(2)  preceede
(3)  premier
(4)  preperation

(19).  कोई हाइपरलिंक हो सकता है ....................
(1) Text
(2) Image
(3) Paragraph
(4) All the above

(20). एक CPU है..............
(1) Expansion card
(2) Mother board
(3) Microprocessor
(4) Memory


TIME TAKEN :
Within 10 min        :  EXCELLENT
13 - 15 min             : YOU CAN DO BETTER
More than 15 min   : YOU NEED TO WORK HARD

SCORE :
16 - 20                  :  EXCELLENT
14 - 16                  :  YOU CAN DO BETTER
Below 14              : YOU NEED TO WORK HARD

उत्तर शीघ्र प्रकाशित किये जायेंगे !!!

0 Comments:

Post a Comment