Tuesday, 13 October 2015

Dadich77- RMD डेली जी.के अपडेट

डेली जी.के अपडेट 12 अक्टूबर 2015

1.स्‍कॉटलैंड में जन्‍मे एंगस डीटॉन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
i.साल 2015 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अर्थशास्त्री एंगस डीटॉन को दिया जाएगा। रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज ने सोमवार को यह घोषणा की गयी है।

ii.उन्‍हें यह पुरस्‍कार खपत, गरीबी, और कल्याण पर उनके विश्‍लेषण के लिए दिया गया है।
iii.1945 में एडिनबर्ग में डीटोन वर्तमान में अमेरिका में प्रिंसेटन विश्‍वविद्यालय के लिए काम करते हैं। उन्‍हें ब्रिटेन और अमेरिका की नागरिकता मिली हुई है।

2.भारत एवं जॉर्डन द्वारा सहयोग बढ़ाने हेतु छह समझौतों पर हस्ताक्षर
i.भारत एवं जॉर्डन ने अम्मान में विभिन्न मुद्दों पर छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये है| यह समझौते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जॉर्डन यात्रा का भाग हैं|
ii.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 10 से 12 अक्टूबर 2015 तक तीन दिवसीय जॉर्डन यात्रा पर थे| उन्होंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला-II इब्न अल हुसैन के आग्रह पर जॉर्डन का दौरा किया|
iii.इस यात्रा के दौरान, मुखर्जी के साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, संसद सदस्य, शैक्षिक समुदाय के लोग, अधिकारिक प्रतिनिधिमंडल एवं मीडिया प्रतिनिधि शामिल थे|
iv.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को जार्डन विश्वविद्यालय परिसर में 500 लोगों के बीच मानद उपाधि प्रदान की गई|

3.केपी शर्मा ओली चुने गए नेपाल के नए प्रधानमंत्री
i.पिछले दिनों अपना नया संविधान बनाने के बाद नेपाल ने अपना नया प्रधानमंत्री भी चुन लिया। सीपीएन-यूएमएल पार्टी के प्रमुख केपी शर्मा ओली को देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है।
ii.ओली को 598 में से 338 वोट मिले थे। ओली के साथ इस पद की दौड़ में सुशील कोइराला भी थे लेकिन वो पीछे रह गए।
iii.इससे पहले ओली को 14 राजनीतिक दलों के 321 सांसदों और एक निर्दलीय सांसद का समर्थन हासिल था।
iv.ओली को प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें बधाई दी।

4.जिओजी कोंरोते फिजी के राष्ट्रपति चयनित
i.फिजी की संसद ने रोजगार, औद्योगिक संबंध एवं उत्पादकता मंत्री जिओजी कोंरोते को देश का नया राष्ट्रपति चयनित किया है|
ii.फिजी फर्स्ट पार्टी द्वारा नामांकित कोंरोते को संसद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में 31 वोट प्राप्त हुए| दूसरी ओर, विरोधी पार्टी (एसओडीईएलपीए) के प्रत्याशी रातू एपेली गनिलौ को 14 वोट मिले|
iii.फिजी के संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री एवं विरोधी दल का नेता संसद स्पीकर के सम्मुख राष्ट्रपति पद के लिए एक-एक प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करते हैं| इसके बाद संसद द्वारा मतदान होने पर बहुमत प्राप्त प्रत्याशी को देश का अगला राष्ट्रपति घोषित किया जाता है|

5.शेखर बसु परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा सचिव नियुक्त
i.भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक शेखर बसु को परमाणु ऊर्जा आयोग का नया अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा का सचिव नियुक्त किया गया है|
ii.शेखर बसु वर्तमान में भारत परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक एवं परमाणु पुनरावृत्ति मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं|
iii.कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बसु वर्तमान अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिन्हा का स्थान ग्रहण करेंगे जो कि 23 अक्टूबर, 2015 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं| शेखर बसु अपनी 64 वर्ष की आयु तक इस पद पर अर्थात 19 सितंबर 2016 तक कार्य करेंगे|
iv.भारत सरकार उन्हें परमाणु ऊर्जा एवं अनुसंधान कार्य में उनके योगदान के लिए वर्ष 2014 में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित कर चुकी है|

6.ईरान ने किया लंबी दूरी तय करने वाली 'ईमाद' मिसाइल का सफल परीक्षण
i.ईरान ने देश में निर्मित लंबी दूरी तय मारक क्षमता वाली 'ईमाद' मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया है।
ii.रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर 'इमाद' मिसाइल परीक्षण की तस्वीरें पोस्ट की है, लेकिन अधिकतम दूरी और अन्य क्षमताओं का विवरण नहीं दिया गया है। रक्षा मंत्री हुसैन देघान ने रविवार को बताया कि, यह ईरान की लंबी दूरी तक मारक करने वाली पहली मिसाइल है, जो लक्ष्य भेदने तक निर्देशित और नियंत्रित की जा सकती है।
iii.विशेषज्ञों के मुताबिक यह मिसाइल 750 किलोग्राम तक युद्धक सामग्री ले जाने में सक्षम है। ईरान ने कहा है कि उसकी मिसाइलें परमाणु आयुध नहीं ले जाएगी, क्योंकि परमाणु हथियार विकसित करने की उसकी योजना नहीं है।

7.चाइना ओपन: जोकोविच छठी बार बने चीन के बादशाह
i.विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपनी श्रेष्ठता फिर साबित की। उन्होंने पूर्व नंबर एक स्पेन के राफेल नडाल को 6-2, 6-2 से हराकर छठी बार चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
ii.खिताबी मुकाबले को दो दिग्गज खिलाड़ी के बीच ड्रीम फाइनल के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन जोकोविच ने नडाल को कोई मौका नहीं दिया। दोनों के बीच यह 45वां मुकाबला था और जोकोविच ने नडाल से अपना करियर रिकॉर्ड 22-23 का कर लिया है। जोकोविच ने नडाल के खिलाफ पिछले मुकाबले में फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में भी जीत हासिल की थी। जोकोविच का इस साल का यह आठवां और ओवरऑल 56वां करियर खिताब है।
iii.सर्बियाई खिलाड़ी की इस टूर्नामेंट में यह लगातार 29वीं जीत है। जोकोविच स्पेन के खिलाड़ी के खिलाफ पिछले आठ में से सात मुकाबले जीत चुके हैं। उनका इस साल 68-5 का रिकॉर्ड हो गया है।

8.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन
i.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 25वीं ऑल इंडिया जी वी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन जगतपुरा में शॉट चला कर किया।
ii.जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज में शुरू हुई इस प्रतियोगता में देश के करीब 300 शूटर भाग ले रहे हैं।

0 Comments:

Post a Comment