SSC Mains और SSC CHSL परीक्षा 2015 के लिए क्वांट क्विज
1. कोई धन राशी 8% की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 3 वर्ष में 37,791.36 हो जाती है l धन राशी है :
(a) Rs. 28000
(b) Rs. 30000
(c) Rs. 32000
(d) Rs. 33000
2. 12000 की धन राशी चक्रवृद्धि ब्याज पर 5 वर्ष में दुगुनी हो जाती है l 20 वर्ष बाद यह राशी होगी :
(a) Rs. 48000
(b) Rs. 96000
(c) Rs. 190000
(d) Rs. 192000
3. किसी निश्चित धन राशी पर 10% की वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष में 420 रु. का चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त होती है, इस धन राशी पर इसी दर पर, इतने ही समय में साधारण व्याज होगा :
(a) Rs. 380
(b) Rs. 400
(c) Rs. 350
(d) Rs. 375
4. 10000 रु. की धन राशी, पहले वर्ष 10% की दर पर और दुसरे वर्ष 12% की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज होगा :
(a) Rs. 12,000
(b) Rs. 12,350
(c) Rs. 12,500
(d) Rs. 12,320
5. कोई धन राशी 3 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज की दर से तिगुनी हो जाती, जबकि ब्याज प्रति वर्ष संयोजित होता है l इसी दर यह दर राशी कितने समय में स्वयं की चौगुनी हो जाएगी l
(a) 4
(b) 6
(c) 6.4
(d) 7.5
6. यदि कोई धन राशी चक्रवृद्धि पर उधार दी जाती है, उस पर ब्याज प्रति वर्ष संयोजित होता है और वह धन राशी 5 वर्ष में स्वयं का दुगुना हो जाती है, तो यह धन राशी कितने समय में स्वयं का 8 गुना हो जाएगी :
(a) 25 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 10 वर्ष
7. किसी धनराशी पर 20% की वार्षिक ब्याज के दर से 2 वर्ष के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 48 रु. है, तो धन राशी है : (a) Rs. 1000
(b) Rs. 1200
(c) Rs. 1500
(d) Rs. 2000
8. 5000 रु. पर 2 वर्ष के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 32 रु. है l ब्याज की दर है :
(a) 5%
(b) 8%
(c) 10%
(d) 12%
9. किसी धन राशी पर 4% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच 1 रु. का अंतर है l राशी ज्ञात करें
(a) Rs. 630
(b) Rs. 620
(c) Rs. 625
(d) Rs. 635
10. किसी धन राशी पर 10% की दर से 3 वर्ष के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 500 रु है, तो धन राशी है :
(a) Rs. 45000
(b) Rs. 50000
(c) Rs. 55000
(d) None of these
उत्तर शीघ्र प्रकाशित किये जायेंगे !!!
0 Comments:
Post a Comment