Mission IBPS Mains: कंप्यूटर क्विज
1.वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है?
1.लैन
2.वैन
3.रैम
4.रोम
5.इनमें से कोई नहीं
2.वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है?
1.सिस्टम
2.साउंड
3.सी.सी.टी.वी
4.बार कॉड रीडर
5.इनमें से कोई नहीं
3.इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है?
1.मिनी कंप्यूटर
2.सुपर कंप्यूटर
3.डिजिटल कंप्यूटर
4.नैनो कंप्यूटर
5.इनमें से कोई नहीं
4.अरिथमेटिक ऑपरेशन में क्या-क्या शामिल होता है?
1.प्रिंटिंग,एडिटिंग,गुणा, भाग
2.जमा, घटा, गुणा, भाग
3.अनुवाद. प्रिंटिंग, जमा, घटा,
4.गणित के सारे कार्य
5.इनमें से कोई नहीं
5.माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है?
1.नैनोप्रोसेसर
2.प्रोग्रामर
3.डिजिटल प्रोसेसर
4.माइक्रोचिप
5.इनमें से कोई नहीं
6.वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे क्या कहते हैं?
1.मदरबोर्ड
2.कीबोर्ड
3.क्लिपबोर्ड
4.सर्किट बोर्ड
5.इनमें से कोई नहीं
7.प्रोग्रामिंग हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन सी है?
1.जावा
2.सी बेसिक
3.फॉरट्रोन
4.कोबोल
5.इनमें से कोई नहीं
8.BIT का पूरा रूप है–
(A) Built In Tasks
(B) Binary Digit
(C) Before Instructed Tast
(D) Before Interpreting Task
(5).इनमें से कोई नहीं
9.RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है?
(A) नोनवोलेटाइल मैमोरी
(B) कैश मैमोरी
(C) वोलेटाइल मैमोरी
(D) वर्चुअल मैमोरी
(5).इनमें से कोई नहीं
10.किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
(A) BASIC
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) असेंबली लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज
(5).इनमें से कोई नहीं
0 Comments:
Post a Comment