Monday, 2 November 2015

Dadich77- RMD Geography Quiz For SSC CHSL परीक्षा के लिए भूगोल प्रश्नोत्तरी

Geography Quiz For SSC CHSL परीक्षा के लिए भूगोल प्रश्नोत्तरी

1. खगोलीय पिंड हैं : 
(a) सूर्य  
(b) चन्द्रमा 
(c) तारें 
(d) उपरोक्त सभी 






2. पूर्ण चन्द्रमा महीने में कितने बार दिखाई देता? 
(a) एक बार 
(b) दो बार 
(c) तीन बार  
(d) चार बार 

3.  तारें हैं : 
(a) वे खगोलीय पिंडों जिनमे स्वयं का प्रकाश होता है l 
(b) वें निकायों जो आकार में बहुत बड़े हैं और उनमें उच्च गर्मी होती है l 
(c) (a) और (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 

4. निम्न में से कौन-सा एक तारा है?
(a) चन्द्रमा 
(b) सुरब 
(c) पृथ्वी  
(d) उपरोक्त सभी 

5. तारों (सूर्य को छोड़ कर) की गर्मी और रोशनी हमें ठीक प्रकार से नहीं दिखाई देती है, क्योकि 
(a) सितारों बहुत दूर स्थित हैं
(b) वे प्रकाश को बहुत कम मात्रा में फेंकतें
(c) तारों में प्रकाश और गर्मी नहीं होती l 
(d) उपरोक्त सभी गलत हैं l 

6. तारामंडल हैं
(a) चन्द्रमा द्वारा अनुरेखण किया (traced) गया पथ 
(b) चन्द्रमा द्वारा अनुरेखण किया (traced) गया पथ
(c) विभिन्न तारा मंडलों द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रारूप 
(d) उपरोक्त सभी गलत हैं 

7. स्माल बेर (Small bear) या सप्तारिशी तारामंडल में बना है :  
(a) 5 तारों से 
(b) 3 तारों से
(c) 9 तारों से
 (d) 7 तारों से

8. ध्रुव तारा की दिशा में स्थित होगा है?
(a) दक्षिण 
(b) उत्तर 
(c) पूर्व  
(d) पश्चिम 

9. वे खगोलीय पिंड जिनमे स्वयं का प्रकाश नहीं होती, और वह तारों के प्रकाश से प्रकाशित होते हैं, वे कहलाते हैं : 
(a) तारें 
(b) गृह 
(c) उपग्रह  
(d) (b) और (c) दोनों 

10. पृथ्वी हैं,  एक 
(a) तारा 
(b) गृह 
(c) उपग्रह  
(d) इनमें से कोई नहीं


उत्तर
1- (d)
2- (a)
3- (c)
4- (b)
5- (a)
6- (c)
7- (d)
8- (b)
9- (d)
10- (b)

0 Comments:

Post a Comment