साधारण ब्याज पर आधारित क्वांट क्विज
प्रिय पाठकों
हम यहाँ पर साधारण ब्याज पर आधारित क्विज प्रदान कर रहे है, यह आगामी SSC CHSL परीक्षा की दृष्टि से काफी उपयोगी होगी l
1. कितने समय में 500 रु. की धन राशी 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर 625 रु. हो जाएगी?
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
2. कोई व्यक्ति 725 रु. की धन राशी पर 4% वार्षिक दर से 87 रु. कितने वर्ष में प्राप्त करेगा:
(a) 3 वर्ष
(b) 3.5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष
3. दो विभिन्न बैंकों से 1000 रु. पर 2 वर्ष में प्राप्त ब्याज का अंतर 20 रु. है l इस प्रकार इनके ब्याज दर का अंतर है :
(a) 2
(b) 1
(c) 1.5
(d) 2.5
4. अशोक ने कुछ धन राशी 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर पहले दो वर्षों के लिए और 9 प्रतिशत पर अगले 3 वर्ष के लिए और 5 वर्ष के बाद 14% वार्षिक दर पर ली l यदि उसने 9 वर्ष के बाद 11400 का ब्याज चुकाया तो उसने कितनी धन राशी उधर ली थी?
(a) Rs.16,000
(b) Rs.14,000
(c) Rs.18,000
(d) Rs.12,000
5. कोई घन-राशी साधारण ब्याज पर 20 वर्ष में 6 गुनी हो जाती है l ब्याज की दर ज्ञात करें l
(a) 20%
(b) 15%
(c) 16%
(d) 25%
6. कोई निश्चित धन-राशि किसी निश्चित समयावधि के लिए निवेश की जाती है l 7% वार्षिक दर पर 450 रु. प्रति वर्ष प्राप्त होते है, जब इस राशी को 5% की दर पर निवेश किया जाता जाता है 350 रु प्राप्त होते है l समय ज्ञात करें :
(a) 50 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 40 वर्ष
7. किसी साधारण ब्याज की दर पर 1600 की धन राशी, 5 वर्ष में 1840 रु. हो जाती है l यदि ब्याज की दर में 3% की कमी हो जाती है, तो 5 वर्ष बाद धन राशी कितनी होगी?
(a) Rs.1720
(b) Rs.1680
(c) Rs.1600
(d) संभव नहीं है
8. कोई धन राशी 10% की वार्षिक ब्याज की दर पर 5 वर्ष में 5000 रु. हो जाती है, तो इसी दर पर यह धन राशी 6000 रु. कितने समय में होगी?
(a) 8 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 9 वर्ष
9. कोई व्यक्ति 46000 की धन राशी अपने 2 बेटे जोकि क्रमश: 14 वर्ष और 16 वर्ष हैं, के अकाउंट में इस प्रकार से जामा करना चाहता है कि 18 वर्ष की आयु पर उन्हें एक समान धन राशी प्राप्त हो l यदि ब्याज की दर 5% है l तो ज्ञात करें की बड़े बेटे के अकाउंट में कितने पैसे जामा किये गए थे :
(a) Rs.16,000
(b) Rs.24,000
(c) Rs.18,000
(d) Rs.12,000
10. 770 रु. की धन राशी उधार ली जिसे किस्तों में अदा करना है, इस राशी को 5 वर्ष के लिए 5% वार्षिक ब्याज की दर पर लिया गया l प्रत्येक क़िस्त की राशी ज्ञात करें?
(a) Rs.160
(b) Rs.140
(c) Rs.180
(d) Rs.120उत्तर
1.b
2.a
3.b
4.d
5.d
6.a
7.c
8.a
9.b
10.b
0 Comments:
Post a Comment