Monday, 2 November 2015

Dadich77- RMD Quant Quiz For SSC CHSL Exam

Quant Quiz For SSC CHSL Exam

1. 380 आमों को 85, लड़कों और लड़कियों में बांटा गया l प्रत्येक लड़को मो 4 और प्रत्येक लड़की को 5 आम मिले l लड़कों की संख्या है :
(a) 15
(b) 38
(c) 40
(d) 45






2. समीकरण 2x-5y=9  और 8x-20y=36 में हैं :  
(a) कोई भी उभनिष्ठ हल नहीं है
(b) सटीक रूप से एक हल है l (c) सटीक रूप से दो हल है l
(d) दो से अधिक उभनिष्ठ हल 

3. 60 किमी/घंटा की गति से गति करती हुए एक ट्रेन को अपने से विपरीत दिशा से 48 किमी/घंटा की गति से आती हुए अपने से आधी लम्बाई की किसी अन्य ट्रेन को पार करने में 15 सेकंड लगते हैं l यदि पहली ट्रेन किसी पुल को 51 सेकंड में पार करती है, तो पुल की लम्बाई है :     
(a) 550 मी.
(b) 450 मी.
(c) 500 मी.
(d) 600 मी.

4. 12 आदमी किसी काम को 10 दिन में पूरा सकते हैं, 20 औरते इसी कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकती हैं l 8 आदमी और 4 औरतें काम को करना शुरू करते हैं और 9 दिनों के बाद 10 औरते और इस काम के लग जाती है l तो शेष काम को करने में उन्हें कितना समय लगेगा?
(a) 2 दिन
(b) 5 दिन
(c) 8 दिन
(d) 10 दिन

5. दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस 45 किमी/घंटा की गति से डिब्बों की के गति करती है और जितने डिब्बे जोड़े जातें है उसी के वर्ग में ट्रेन की गति में कमी आती है l यदि ट्रेन 9 डिब्बों के साथ ट्रेन 30 किमी/घंटा की गति से गति करती है, तो ट्रेन को गति करवाने के लिए कितने डिब्बे उससे जोड़े जा सकते है l  
(a) 63
(b) 64
(c) 80
(d) 81

6. 1400 रु. की धन राशी को A, B, C, D के बीच इस प्रकार से बांटा जाता है कि A का हिस्सा : B का हिस्सा = B का हिस्सा : C का हिस्सा = C का हिस्सा : D का हिस्सा = 3 : 4 हैं l तो C का हिस्सा कितना है?
(a) Rs.72 
(b) Rs.288
(c) Rs.216
(d) Rs.384

7. 100 मीटर की दौड़ में, यदि A ने B को 20 मीटर का स्टार्ट दिया, तो A ने दौड़ को 5 सेकंड से जीता l यदि A ने B को 40 मी. का स्टार्ट दिया; तो दौड़ बराबरी पर छुटी l 200 मी. दौड़ को पूरा करने में A कितना समय लेगा?
(a) 10 s
(b) 20 s
(c) 30 s
(d) 40 s

8. कोई पुरुष और कोई महिला एक दुसरे से 81 मील दूर है, वह एक दुसरे की और एक ही समय में चलाना प्रारंभ करते है l यदि आदमी 5 मील/घंटा और महिला 4 मील/ घंटा की चाल से चलती है, जब वह मिलेंगे तो महिला दुरी तय करेगी?  
(a) 27
(b) 36
(c) 45
(d) इनमें से कोई नहीं

9. जब किसी संख्या के 40% में 42 जोड़ा जाता है, तो परिणाम संख्या के रूप में ही प्राप्त होता है, तो संख्या है :
(a) 105
(b) 72
(c) 70
(d) 82

10. किसी कोट को 1353 की अपेक्षा 1425  में बेचने पर 6% अधिक का लाभ होता है l कोट का क्रय मूल्य है :   
(a) Rs. 1000
(b) Rs.1250
(c) Rs.1500
(d) Rs.1200

उत्तर


1- (d)
Let the number of boys = x
and number of girls = 85-x
so,
x*4 + (85-x)*5
x = 45
2- (d)
3- (a)
Length of longer train
4- (a)
5- (c)
6- (d)
7- (c)
8- (b)
9- (c)
10-(d)

0 Comments:

Post a Comment