SSC CHSL और FCI परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. जर्मन सिल्वर एलाय में पाई जाने वाली सिल्वर का प्रतिशत है:
(A) 25
(B) 10
(C) 5
(D) शून्य
2. कार्बनिक खाद्य हमारे के लिए बेहतर माने जाते हैं, क्योंकि वे
(A) रुचिकर स्वाद हेतु, रसायनों पर निर्भर होते हैं।
(B) खरीदने में महँगे होतेहैं।
(C) पर्यावरणीय प्रदूषकों से मुक्त रखे जाने हेतु ग्लास हाउस में
उगाये जाते हैं।
(D) बिना कृत्रिम खादों एवं कीटनाशकों के उपयोग किये, उगाए जाते हैं।
3. किसी राज्य की विधनसभा के सदस्यों की अध्कितम संभव संख्या क्या है ?
(A) 400
(B) 500
(C) 425
(D) 545
4. मानव शरीर में सबसे कठोर वस्तु है:
(A) डेन्टीन
(B) संहत अस्थि ऊतक
(C) पर्यस्थिकला (पेरिओस्टियम)
(D) दंत इनैमल
5. भारतीय खाद्य निगम की स्थापना की गई थी:
(A) अन्न-प्राप्तकरने के लिए
(B) अन्न के भडारण के लिए
(C) अन्न के आयात के लिए
(D) उपर्युक्तसभी के लिए
6. किस तापमान पर जल सबसे अध्कि भारी होगा ?
(A) 0°C
(B) 4° C
(C) 37° C
(D) 100° C
7. ‘‘मैन ऐंड द बायोस्पिफयर प्रोग्राम’’ ;एम.ए.बी.द्ध यूनेस्को द्वारा औपचारिक रूपसे किस वर्ष में शुरू कियाग याथा ?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1974
8. अप्रत्यक्ष करका प्रभाव होता है:
(A) कीमतों को बढ़ाना
(B) कीमतों को घटाना
(C) आय को घटाना
(D) कीमत को स्थिर रखना
9. ऐलिपेफंटा के प्रसि( शैलकर्तित मंदिरों का श्रेय दिया गया है:
(A) पल्लवोंको
(B) चोलोंको
(C) राष्ट्रकूटोंको
(D) चालुक्योंको
10. पीतल की एक नली और उसके लकड़ी के हैंडल के जोड़ के गिर्द कस कर लपेटे हुए कागश को ज्वाला में रखा गया है। कागज
(A) तत्काल आग पकड़ लेगा
(B) कहीं से भी नहीं जलेगा
(C) पीपल की नली के गिर्द जलेगा
(D) लकड़ी के हैंडल के गिर्द जलेगा
उत्तर
1. (D)
2. (D)
3. (B)
4. (D)
5. (D)
6. (B)
7. (B)
8. (A)
9. (D)
10. (C)
(B) 10
(C) 5
(D) शून्य
2. कार्बनिक खाद्य हमारे के लिए बेहतर माने जाते हैं, क्योंकि वे
(A) रुचिकर स्वाद हेतु, रसायनों पर निर्भर होते हैं।
(B) खरीदने में महँगे होतेहैं।
(C) पर्यावरणीय प्रदूषकों से मुक्त रखे जाने हेतु ग्लास हाउस में
उगाये जाते हैं।
(D) बिना कृत्रिम खादों एवं कीटनाशकों के उपयोग किये, उगाए जाते हैं।
3. किसी राज्य की विधनसभा के सदस्यों की अध्कितम संभव संख्या क्या है ?
(A) 400
(B) 500
(C) 425
(D) 545
4. मानव शरीर में सबसे कठोर वस्तु है:
(A) डेन्टीन
(B) संहत अस्थि ऊतक
(C) पर्यस्थिकला (पेरिओस्टियम)
(D) दंत इनैमल
5. भारतीय खाद्य निगम की स्थापना की गई थी:
(A) अन्न-प्राप्तकरने के लिए
(B) अन्न के भडारण के लिए
(C) अन्न के आयात के लिए
(D) उपर्युक्तसभी के लिए
6. किस तापमान पर जल सबसे अध्कि भारी होगा ?
(A) 0°C
(B) 4° C
(C) 37° C
(D) 100° C
7. ‘‘मैन ऐंड द बायोस्पिफयर प्रोग्राम’’ ;एम.ए.बी.द्ध यूनेस्को द्वारा औपचारिक रूपसे किस वर्ष में शुरू कियाग याथा ?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1974
8. अप्रत्यक्ष करका प्रभाव होता है:
(A) कीमतों को बढ़ाना
(B) कीमतों को घटाना
(C) आय को घटाना
(D) कीमत को स्थिर रखना
9. ऐलिपेफंटा के प्रसि( शैलकर्तित मंदिरों का श्रेय दिया गया है:
(A) पल्लवोंको
(B) चोलोंको
(C) राष्ट्रकूटोंको
(D) चालुक्योंको
10. पीतल की एक नली और उसके लकड़ी के हैंडल के जोड़ के गिर्द कस कर लपेटे हुए कागश को ज्वाला में रखा गया है। कागज
(A) तत्काल आग पकड़ लेगा
(B) कहीं से भी नहीं जलेगा
(C) पीपल की नली के गिर्द जलेगा
(D) लकड़ी के हैंडल के गिर्द जलेगा
उत्तर
1. (D)
2. (D)
3. (B)
4. (D)
5. (D)
6. (B)
7. (B)
8. (A)
9. (D)
10. (C)
0 Comments:
Post a Comment