FCI और CHSL परीक्षा 2015 के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. मानव पूंजी में बढ़ता हुआ विनियोग अग्रसारित करता है
(a) संसाध्नों का समुचित प्रयोग
(b) उत्पादकता में वृदधि
(c) कुशलता में विकास
(d) उपरोक्त सभी
2. 2015 के लिए निम्नलिखित में से किसे ‘दक्षेस’ (सार्क) क्षेत्र की सांस्कृतिक राजधनी के रूप में चयनित किया गया हैl
(a) लुम्बिनी (नेपाल) को
(b) बामियान (अफगानिस्तान) को
(c) सारनाथ (भारत) को
(d) ढाका (बांग्लादेश) को
(a) देश में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(b) कार्यकारी जनसंख्या का आकार
(c) विभिन्न व्यवसायों में कार्यकारी जनसंख्या का वितरण
(d) विभिन्न व्यवसायों की प्रकृति
4. हरित फांति नयी कृषि व्यूह रचना का परिणाम थी जो 20वीं सदी में प्रारम्भ की गई थी
(a) पाँचवें दशक के दौरान
(b) छठवें दशक के दौरान
(c) सातवें दशक के दौरान
(d) आठवें दशक के दौरान
5. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण हैl
(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एक हिस्सा है
(a) सामाजिक सुरक्षा कार्यव्रफम का
(b) भारत निर्माण का
(c) स्वर्णजयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना
(d) गरीबी निवारण कार्यव्रफमों का
7. कार के पीछे आने वाले यातायात को देखने के लिये निम्नलिखित प्रकार के दर्पणों में से किसका उपयोग होता है?
(a) उत्तल दर्पण का
(b) अवतल दर्पण का
(c) समतल दर्पण का
(d) गोलीय दर्पण का
8. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित है?
(a) सल्फर डाइआॅक्साइड - दाँत
(b) फ्रलोराइड प्रदूषण - भोपाल गैस त्रासदी
(c) मिथाइल आइसोसायनेट - अम्ल वर्षा
(d) ओजोन रिक्तता - चर्म कैंसर
9. C.F.L. का पूर्ण रूप है
(a) काम्पैक्ट फ्रलोरिसैन्ट लैम्प
(b) सेन्ट्रली फिक्स्ड लैम्प
(c) केमिकल फ्रलोरिसैन्ट लैम्प
(d) कान्डेंस्ड फ्रलोरिसैन्ट लैम्प
10. आइंस्टाइन को नोबेल पुरस्कार दिया गया था
(a) सापेक्षता के सिद्धान्त के लिये
(b) ब्राउनी गति के लिये
(c) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव के लिय
(d) ठोसों की विशिष्ट ऊष्मा के लिये
उत्तर-माला
1. (C)
2. (B)
3. (C)
4. (C)
5. (C)
6. (B)
7. (A)
8. (D)
9. (A)
10. (C)
0 Comments:
Post a Comment