Thursday, 10 September 2015

Dadich77-RMD Samanya Gyan in Hindi SSC CHSL और FCI परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान क्विज

SSC CHSL और FCI परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. हिंद महासागर में सबसे बड़ा द्वीप है:
(a) मडगास्कर
(b) मालदीव
(c) सुमात्रा
(d) लक्षद्वीप


2. कांग्रेस दल को वस्तुतः जनसाधरण का राजनीतिक दल में बदलने के लिए पहली बार संगठनात्मक परिवर्तन किया गया था:
(a) 1911 में
(b) 1918 में
(c) 1920 में
(d) 1930 में

3. पर्यावरण संरक्षण अध्निियम, 1986 का उद्देश्य है:
(a) वनों की रक्षा और वृद्धि  करना
(b) वन्य तथा बिरले पशुओं की वृद्धि  और रक्षा करना
(c) पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रिता करना
(d) उपर्युक्त सभी

4. परमाणु विस्पफोट में बहुत अधिक ऊर्जा मोचित होती है:
(a) प्रकाशका ऊष्मा ऊर्जा में रूपांतरण के कारण
(b) ऊष्मा ऊर्जा का प्रकाश ऊर्जा में रूपांतरण के कारण
(c) यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में रूपांतरण के कारण
(d) द्रव्यमान का ऊर्जा में रूपांतरण के कारण

5. बेसबाल में हर पक्ष (हरटीम) में खिलाडि़यों की संख्या होती है:
(a) 11
 (b) 9
(c) 6
 (d) 5

6. दूध् एक उदाहरण है:
(a) पायस (इमल्शन) का
 (b) निलंबन का
(c) फेन  का
 (d) वास्तविक विलयन का

7. भारत की उत्तर-दक्षिण लंबाई है:
(a) 2800 कि.मी.
 (b) 3100 कि.मी
(c) 3200 कि.मी.
 (d) 3500 कि.मी.

8. पुस्तक ‘साहिब्सहूलव्ड् इंडिया’ किसके द्वारा लिखी गई है ?
(a) खुशवंत सिंह
 (b) पंकजमिश्रा
(c) ऊषा भगत
 (d) मुलक राज आनंद

9.  फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) एसेटिक एसिड
 (b) पफार्मिक एसिड
(c) सल्फ्रयूरिक एसिड
  (d) सोडियमबेंजोएट

10. गुप्तकालकी प्रसि( महिला शासक थी:
(a) कुबेरांगा
 (b) कुमारदेवी
(c) प्रभावती
 (d) राज्यश्री

उत्तर
1.  (A)
2.  (C)
3.  (D)
4.  (D)
5.  (B)
6.  (A)
7.  (C)
8.  (A)
9.  (D)
10. (C)

0 Comments:

Post a Comment