Thursday, 10 September 2015

Dadich77 RMD, Math in Hindi Language SSC CGL FCI

मिशन CGL मुख्य परीक्षा 2015 : क्वांट क्विज

1. किसी चुनाव में 8% मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया l इस चुनाव में दो ही उम्मीदवार थे, विजेता उम्मीवार को 48% मत प्राप्त हुए और उसने अपने प्रतिद्वंदी को1100  मतों से पराजित किया l तो चुनाव में डाले गए कुल मत थे :    
(1). 21000
(2). 23500
(3). 22000
(4). 27500


2. तीन संख्याएं जोकि एक दुसरे की सह-अभाज्य संख्या है, वे इस प्रकार से है की पहली दो संख्याओं का गुणनफल 551 है और अंतिम दो संख्याओं का गुणनफल 1073 है l तीनो संख्यों का का योग है :    
(1). 75
(2). 81
(3). 85
(4). 89
3. कुछ लड़को ने 400 रु. अकाल रहत कोष के लिए धन राशी एकत्र की, जितने लडके है उतने ही 25 पैसे की सिक्के एकत्र किये गए, बच्चों की संख्या है :   
(1). 40
(2). 16
(3). 20
(4). 100

4. किसी घन राशी पर 4%  वार्षिक ब्याज के दर से दो वर्ष के लिए  साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज जोकि वार्षिक संयोजित होता है का अंतर 1 रुपया है l धनराशी है :  
(1). 650
(2). 630
(3). 625
(4). 640

5. कौन-सी धन राशी साधारण ब्याज पर 5 वर्ष में 520 और 7 वर्ष में 568  हो जाएगी?    
(1). Rs.400
(2). Rs.120
(3). Rs.510
(4). Rs.220

6. यदि 72 आदमी 280 मीटर लम्बी किसी दिवार को 21 दिनों में बना सकते है, 100 मीटर लम्बी दिवार को 18 दिनों में कितने आदमियों की जरुरत होगी ?  
(1). 30
(2). 10
(3). 18
(4). 28

7. बाबु और आशा किसी कम को 7 दिनों में करते है l आशा बाबु की तुलना में 1(3/4) गुना अधिक क्षमतावान है l इस कार्य को आशा अकेले कितने दिनों में कर सकती है :  
(1). 49/4 दिन में
(2). 49/3 दिन में
(3). 11 दिन में
(4). 28/3 दिन में

8. A और B पाइप किसी टैंक को अलग-अलग भरते हुए क्रमश: 60 मिनट और 75 मिनट में भरते है, इसी टैंक के तल में टैंक को खाली करने के लिए तीसरा पाइप भी लगा हुआ है l दिनों पाइप को एक साथ खोल दिया गया, तो टंकी को भरते में 50 मिनट लगते है; तो तीसरा पाइप अकेला की टंकी को कितने समय में खली करेगा :   
(1). 110 मिनट
(2). 100 मिनट
(3). 120 मिनट
(4). 90 मिनट

9. दो धानात्मक संख्यों का अंतर 3 l यदि इनके वर्गों का योग 369 है तो संख्यों के का योग है  
(1). 81
(2). 33
(3). 27
(4). 25

10. किसी छह अंको की संख्या को 4,6,10,15  विभाजित करने पर प्रत्येक दशा में एक ही शेषफल 2, N होगा l अंको का योग है  
(1). 3
(2). 5
(3). 4
(4). 6

उत्तर 
1.(4) 
2.(3)
3.(1)
4.(3)
5.(1)
6.(1)
7.(3)
8.(2)
9.(3)

10.(2)

0 Comments:

Post a Comment