SSC CGL मुख्य
परीक्षा का प्रवेश द्वार : सामान्य
ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं l
(A) वाष्पीकरण(B) हिमीकरण(C) पिघलना(D) ऊध्र्वपातन
2. भूकंप से पैदा होने वाली समुद्र की विशाल विनाशकारी तरंगों को कहते हैं
(A) ज्वारीय तरंगे(B) सबडक्शन(C) धाराएँ(D) सुनामी
3. वाष्पोत्सर्जन न्यूनतम होगा जब
(A) तेज धूप हो(B) अधिक आर्द्रता हो(C) हवा चल रही हो(D) उच्च तापमान हो
(A) आसुत जल में(B )लवण के घोल में(C) शर्करा के घोल में(D) पोषक घोल में
5. तमिल नाडु दक्षिण-पश्चिम मानसून की अवधि के दौरान सूखा रहता है?
(A) क्योंकि यह वृष्टि छाया क्षेत्रा में स्थित है
(B) पूर्वी घाटों की मौजूदगी के कारण(C) पालघाट और थालघाट दर्रों के कारण(D) अधिक चौड़े तटीय मैदानों के कारण
6. गुरु अर्जुन सिंह को प्रणदंड देने का मुख्य कारण था कि
(A) वह मुगलों के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहा था
(B) उसने इस्लाम अपनाने से इनकार कर दिया था
(C) उसने राजकुमार खुसरो को आशीर्वाद दिया था जिसने जहाँगीर के विरुद्ध बगावत की थी
(D) जहाँगीर उसे पसंद नहीं करता था
7. प्रशिद्ध कोहिंनूर हीरा हुमायूँ को कहाँ के राजा द्वारा भेंट किया गया था ?
(A) पर्शिया(B) ग्वालियर(C) कंदाहार(D) मारवाड़
8. दिल्ली की पहली मुस्लिम महिला शासक थी?
(A) चाँद बीबी(B) नूर जहाँ(C) रशिया सुल्ताना(D) जहाँ आरा
9. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना सम्बन्ध्ति है?
(A) जल मार्गों से(B )वायु मार्गों से(C) सड़क मार्गों से(D) रेल मार्गों से
10. चंद्रगुप्त द्वितीय ने ‘विक्रमादित्य’ की पदवी धरण की थी, जिसका अर्थ है?
(A) सूर्य देव के बराबर(B) अग्नि के बराबर(C) वायु के बराबर(D) इन्द्र के बराबर
11. लोक सभा का अध्यक्ष तब तक पद पर रहता है जब तक?
(A) लोक सभा का विघटन न हो जाए(B) लोक सभा का कार्यकाल समाप्त न हो जाए
(C) अगले मंत्रिपरिषद् का गठन न हो जाए(D) अगली लोक सभा का गठन न हो जाए
12. संसद द्वारा भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग कब चलाया जा सकता है ?
(A) यदि वह किसी विध्ेयक पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दे(B) यदि वह रोगग्रस्त हो
(C) यदि उस पर संविधन के उल्लंघन का आरोप हो(D) यदि वह प्रधन मंत्राी की राय न ले
13. निम्नलिखित में से किसका विघटन नही किया जा सकता किंतु समापन किया जा सकता है ?
(A) राज्य विधन परिषद् (B) राज्य विधन सभा
(C) राज्य सभा(D) लोक सभा
14. भारतीय संविधन का अनुच्छेद 370 सम्बंध्ति है?
(A) राष्ट्रपति के आपात अध्किारों से(B) मंत्रियों के लिए विशेष प्रावधनों से
(C) सशोघन प्रक्रिया से(D) जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति से
15. पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है ?.
(A) कार्बोहाइड्रोलिसिस(B) मेटाबोलिक सिन्थेसिस(C) पफोटोसेन्सिटाइजेशन(D) फोटोसिन्थेसिसउत्तर | 1. (D) | 2. (D) | 3. (B) | 4. (D) | 5. (A) | 6. (C) | 7. (B) |
0 Comments:
Post a Comment