आगामी परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज
1. एक क्रिकेटर ने उसके
खेली गयी 42 परियों में 30 की औसत से रन बनाये, एक पारी में
उसका उच्चतम स्कोर उसके निम्नतम स्कोर से 100 अधिक था l यदि
इन दो परियों को निकल दिया जाये तो, शेष 40 पारियों में उसका
औसत स्कोर 28 रन है, किसी भी पारी में उसका उच्चतम स्कोर
क्या था ?
(1)125
(2) 120
(3) 110
(4) 100
2. किसी कक्षा में लड़कियों
की संख्या लड़कों की संख्या से 20% अधिक है l कक्षा में विधार्थियों की कुल संख्या 66 है l यदि 4
ओर लड़कियों ने कक्षा में दाखिला लिया, कक्षा में लडकों की संख्या
लड़कियों की संख्या के किस अनुपात में है ?
(1) 1 : 2
(2) 3 : 4
(3) 1 : 4
(4) 3 : 5
3. किसी निश्चित परीक्षा में पास और फेल होने वाले छात्रों का अनुपात 3:2 है, यदि 12 ओर छात्र पास हो गए, तो पास और फेल छात्रो का अनुपात 21 : 10 हो जायेगा l परीक्षा में पास हुए छात्रो की है :
(1) 30
(2) 35
(3) 40
(4) 50
4. 5000 रु. पर दो वर्ष के
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज का अंतर 72 रु. है, प्रति वर्ष
ब्याज के दर है —
(1) 15%
(2) 12%
(3) 10%
(4) 8%
5. 3,903 की धन राशि को A और B में इस प्रकार से बांटा गया की 4% की चक्रवृद्धि ब्याज पर 7
वर्ष के अंत में A
का हिस्सा 9 वर्ष के अंत में B के हिस्से के
बराबर हो जायेगा, B की हिस्से दारी है—
(1) Rs. 2,218
(2) Rs. 2,028
(3) Rs. 1,875
(4) Rs. 1,685
6. कोई धन राशि एक सामान
चक्रवृद्धि की दर से 2 वर्ष में 2,916 और 3 वर्ष में3,149.28 हो
जाती है l धन राशि है —
(1) Rs. 2500
(2) Rs. 2400
(3) Rs. 2250
(4) Rs. 2000
7. एक व्यापारी ने कोई
वस्तु 25,000 के अंकित मूल्य पर
20% और 5% की लगातार छूटों के बाद पर खरीदी l यदि उसने 1,000 रु. इसकी मरम्मत पर व्यय किये और इसे
25,000 रूप बेच दिया l तब इसका लाभ
प्रतिशत है :
(1) 20
(2) 25
(3) 30
(4) 35
8. A किसी कार्य को 36
दिनों में कर सकता है, B इसी कार्य को 54 दिनों में और C,
इसी कार्य को 72 दिनों में l तीनो मिलकर इस
कार्य को करते है, परन्तु कार्य
पूरा होने से 8 दिन पूर्व A इस कार्य को छोड़ देता है,
B, इसे कार्य करने से 12 दिन पूर्व छोड़ देता है l केवल C ही इसे पूरा होने तक करता है l इस कार्य को पूरा करने में उसे कितना समय लगेगा :
(1) 24
(2) 25
(3) 27
(4) 30
9. X और Y दो स्टेशन के बीच 900km की
दुरी है l ट्रेन A ने 70km/hr की
चाल से स्टेशन X से Y की ओर
चलाना प्रारंभ किया l दूसरी ट्रेन ने उसी समय Y से 80km/hr की
चाल से चलना प्रारंभ किया l जब वे आपस में मिलेंगे दो उनके
बीच कितनी दुरी होगी
(1) 150km
(2) 300km
(3) 420km
(4) 450km
10. किसी व्यक्ति ने एक
कुर्सी और एक टेबल 6000 में ख़रीदा l उसने कुर्सी को 10% की हानि और टेबल को 10% लाभ पर बेचा l उसे पुरे सौदे पर 100 रु. का लाभ हुआ l कुर्सी का
क्रय मूल्य है :
(1) Rs. 2500
(2) Rs. 2850
(3) Rs. 3050
(4) Rs. 3500
उत्तर
1.(2) | 2.(2) | 3.(1) | 4.(2) | 5.(3) | 6.(1) | 7.(2) | 8.(1) | 9.(3) | 10.(1) |
0 Comments:
Post a Comment