: सामान्य
ज्ञान :
1. निम्न में से किनको संवैधनिक स्थिति प्राप्त है?
(A) वित्त आयोग (B) राष्ट्रीय विकास परिषद
(C) चुनाव आयोग (D) योजना आयोग
(A) 1, 3 (B) 1, 2
(C) 2, 4 (D)2, 3
2. निम्न में से कौन सा भारत में सबसे छोटा ;क्षेत्रापफल की दृष्टि सेद्ध लोक सभा चुनाव क्षेत्र है?
(A) चाँदनी चौक (B) दिल्ली-सदर(C) कोलकाता उत्तर-पश्चिम(D) मुंबई दक्षिण
(A) सेवा क्षेत्र(B) कृषि(C) उद्योग क्षेत्र(D) व्यापार क्षेत्र
4. गाँधी के अनुसार, वर्ग संघर्ष की व्याप्ति और संपत्ति के लिए प्यार को कम किया जा सकता है
(A) विकेंद्रीकरण द्वारा(B) सहभागी लोकतंत्रा द्वारा
(C) न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करके(D) न्यासी प्रथा द्वारा
5. प्लासी की लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?
(A) ईस्ट इंडिया कंपनी और शाह आलम(B) ईस्ट इंडिया कंपनी और शुजाउद्दौला
(C) ईस्ट इंडिया कंपनी और सिराजुद्दौला(D)ईस्ट इंडिया कंपनी और अनवरुद्दीन
6. 1972 में शिमला समझौता पर हस्ताक्षर करने वाले पाकिस्तान के प्रधनमंत्राी का नाम है-
(A) अयूब खान(B) याहृा खान(C) जेड.ए.भुट्टो(D) बेनजीर भुट्टो
7. जब 1856 में डलहौजी ने अवध् पर कब्जा किया तब नवाब कौन था?
(A) नसीरुद्दीन महमूद शाह(B) वाजिद अली शाह(C) शुजाउद्दौला(D) अलीवर्दी खान
8. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को प्राप्त करने चाहिए
(A) डाले गए मतों का अध्किांश(B) डाले गए मतों का छियासठ प्रतिशत(C) डाले गए मतों का पचास प्रतिशत
9. भारत के उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई थी
(A) संविधन द्वारा(B) संसद के कानून द्वारा(C) राष्ट्रपति के आदेश द्वारा(D)1947 के अध्निियम द्वारा
10. एल नीनो प्रकट होता है
(A) एटलांटिक महासागर के ऊपर (B) हिंद महासागर के ऊपर(C) प्रशांत महासागर के ऊपर(D) भूमध्य सागर के ऊपर
11. आयोडीन घोल का प्रयोग किसके अस्तित्व की जाँच के लिए किया जाता है?
(A) शर्करा(B) प्रोटीन(C) स्टार्च(D) वसा
12. निम्न में से कौन सा प्रोटोजोआयी रोग नहीं है?
(A) फील पाँव(B) प्राच्य व्रण(C) निद्रालु व्याधी(D) काला-आजार
13. निम्न में से कौन सी वास्तविक मछली है?
(A) रजत मीनाभ (सिल्वर फिश)(B) तारा मीन (स्टार फिश)(C) कुरंजन सुरा (डाॅग फिशश)(D) कवच प्राणी (शेल फिश)
14. मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह को मुगल सेना ने किस लड़ाई में पराजित किया था?
(A) मेवाड़(B) चित्तौड़(C) हल्दी घाटी(D) उदयपुर
15. जब बर्फ के दो घनों को आपस में दबाया जाए, तो वे मिल कर एक घन बना लेते हैं। निम्न में से कौन सा उन्हें आपस में जुड़ने में मदद करता है?
(A) हाइड्रोजन आबंध्न का बनना (B) वान्डरवाल्स बल(C) सहसंयोजक आकर्षण(D) द्विध्रुव अंतःक्रिया
उत्तर | 1. A | 2. A | 3. A | 4. D | 5. C | 6. C | 7. B | 8. D |
|
0 Comments:
Post a Comment