Friday, 21 August 2015

DSharma सामान्य ज्ञान, General Knowledge in Hindi

                                               : सामान्य ज्ञान :
1. कौन-सा आई.सी.एस. अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के 1885 में गठन में  शामिल रहा ?
(A) मेकाले(B) लार्ड साईमन(C) लार्ड इरविन(D) .. ह्यूम
2. म्यांमार की नई राजधनी है
(A) यांगोन(B) मांडले(C) नेपीदाव(D) काचीन
3. तमस’ उपन्यास के लेखक कौन  हैं ?
(A) भीष्म साहनी(B) बलराज साहनी(C) प्रेमचंद(D) अमृता प्रतीम

4. कौन-सा देश शुगर बाउल आॅपफ वल्र्ड’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) क्यूबा(B) भारत(C) ब्राजील(D) यू.एस..
5. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं ?
(A) बिमल जालान(B) यू.के. सिन्हा(C) रघुराम राजन(D) नंदन नीलकेनी
6. भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ ?
(A) 1949(B) 1962(C) 1954(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन थे ?
(A) प्रकाश सिंह कैरों(B) .पी.जे. अब्दुल कलाम(C) एम.एम. स्वामीनाथन(D) इनमें से कोई नहीं
8. आँग सान सू कीजो एन.एल.डी. की नेत्री हैकिस देश से संबंध् रखती है ?
(A) दक्षिण कोरिया(B) श्रीलंका(C) थाईलैंड(D) म्यांमार
9. भारतीय आजादी के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) हेराल्ड विल्सन(B) विंस्टन चर्चिल(C) क्लिमेंट एटली(D) मैकमिलन
10. गिर का वन शेरों के लिए प्रसिद्ध है। यह किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) झारखंड(B) छत्तीसगढ़(C) गुजरात(D) असम
11. प्रसिद्ध पेंटर राजा रवि वर्मा किस रियासत से जुड़े थे ?
(A) मैसूर(B) त्रावणकोर(C) कूर्ग(D) कूच-बिहार
12. निम्नलिखित में से किसने नालंदा विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ?
(A) मेगास्थनीज(B) वेन-सांग(C) इब्न बतुता(D) अल-बरूनी
13. पूर्ण स्वराज का संकल्प काँग्रेस के द्वारा कब पारित किया गया ?
(A) 26 पफरवरी 1930, कराची(B) 26 जनवरी 1930, लाहौर(C)26 नवंबर 1931,  कलकत्ता(D) 26 जनवरी 1930, बम्बई
14. महात्मा गाँधी और बाबा साहेब अम्बेडकर के बीच पूना संधि की गई ?
(A) 1919
(B) 1932
(C) 1937
(D) 1935
15. निम्नलिखित में कौन-सा विटामिन जल में घुलनशील है ?
(A) विटामिन-(B) विटामिन-डी(C) विटामिन-(D) विटामिन-सी
उत्तर 1. (D) 2. (C) 3. (A) 4. (A) 5. (C) 6. (C) 7. (C) 8. (D)
9.  (C) 10. (C) 11. (B) 12. (B) 13. (B) 14. (B) 15. (D)

0 Comments:

Post a Comment