: जीव-विज्ञान :
1. ई. कोलाई प्रयोग किया जाता है—
A. जैव प्रौद्योगिकी (biotechnology) में
B. विकृति विज्ञान (pathology) में
C. परिवर्तन प्रयोगों (transformation experiments) में
D. इनमें से कोई नहीं
2. ईसीजी का प्रयोग किया जाता है किस बीमारी के निदान के लिए किया जाता है ?
A. मस्तिष्क
C. वृक्क (kidneys)
D. फुफ्फुस (lungs)
3. पारिस्थितिकी तंत्र दो घटक हैं, जिनका नाम है—
A. खरपतवार और पेड़
B. जैविक और अजैविक
C. मेंढ़क और पुरुषों
D. पौधे और पशु
4. फूलगोभी का खाने योग्य भाग है—
A. कली (bud)
B. पुष्पक्रम (inflorescence)
C. फूल (flower)
D. फल (fruit)
5. नारियल का खाने योग्य हिस्सा है–
A. बीज कोट (seed coat)
B. गुठली (endocarp)
C. भ्रूणपोष (endosperm)
D. कापेल दीवार (carpel wall)
6. आम और नारियल का खाने योग्य हिस्सा है—
A. मध्यफल भित्ति (mesocarp) और गुठली (endocarp)
B. गुठली (endocarp) और मध्यफल भित्ति (mesocarp)
C. मध्यफल भित्ति (mesocarp) और फली (pericarp)
D. शैली (style) और वर्तिकाग्र (stigma)
7. टमाटर का खाने योग्य हिस्सा है—
A. गुठली (endocarp)
B. फ्लेश्य्थालामुस (fleshythalamus)
C. मध्यफल भित्ति (mesocarp)
D.पूरा फल (whole fruit)
8. इंडोसाईटोसिस (Endocytosis) एक प्रक्रिया है, जिससे एक कोशिका
A. स्वयं को पचती है
B. इसकी झिल्ली का प्रयोग करके प्रदार्थ को निगला और समावेशित किया हित है
C. इसके सन्निहित भीतर अन्य कोशिकाओं की पहचान करता है l
D. बड़े मोलेकुलेस के बाह्य पाचन को सक्षम बनाता है
9. एंजाइमों में सहायता करते हैं—
A. श्वसन में
B. भोजन के पाचन
C. प्रतिरक्षा तंत्र में
D. प्रजनन में
10. भ्रूणपोषीय बीज में पाए जाते हैं—
A. अरंड खरबूजा या पपीता (Carica papaya) में
B. लोभिया (Dolichos lablab) में
C . लौकी (Gourd) में
D. पिसुम सत्व्वफ्त (Pisum sativwft) में
उत्तर
1 - (A)
2 - (B)
3 - (B)
4 - (B)
5 - (C)
6 - (A)
7 - (D)
8 - (B)
9 - (B)
10- (A)
2 - (B)
3 - (B)
4 - (B)
5 - (C)
6 - (A)
7 - (D)
8 - (B)
9 - (B)
10- (A)
0 Comments:
Post a Comment