FCI में आप कितने अंक प्राप्त कर सकते हैं ?
प्रिय पाठकों
जैसा की आप सभी जानते है, FCI उत्तरी क्षेत्र की परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर 2015 को किया जायेगा l इसलिए Dadich77-RMD की टीम ने आपको को एक क्विज उपलब्ध करने का निर्णय लिया है, जिसका नाम है, आप कितने अंक प्राप्त कर सकते है l इसमें 20 प्रश्न दिए है जो आप को 15 मिनट में करने है, यदि आप दिए गए समय में इन प्रश्नों के उत्तर दे देते है तो फिर आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है, चलिए क्विज प्रारंभ करते l
निर्देश : सादृश्य पूरा करने के लिए संबंधित शब्द / अक्षर / संख्या का पता लगाएं
1. कार्बन: डायमंड: कोरन्डम:?
(1) रक्तमणि (Garnet)
(2) माणिक (Ruby)
(3) पुखराज (Pukhraj)
(4) मोती (Pearl)
2. दिए गए विकल्पों में से विषम का पता लगायें l
(1) अमीबा
(2) जीवाणु
(3) रोगाणु
(4) रोगाणुओं
(1) 81 : 243
(2) 16 : 64
(3) 64 : 192
(4) 25 : 75
4. किसी निश्चित कोड में FORGET को DPPHCU के रूप के लिखा जाता है, इस भाषा में DOCTOR को कैसे लिखा जायेगा?
(1) BPAUMS
(2) BPAUPS
(3) EMDRPP
(4) BPARPP
5. यदि Red को 6720 के रूप में कोड किया जाता है, तब GREEN को कैसे लिखा जायेगा?
(1) 9207716
(2) 1677199
(3) 1677209
(4) 16717209
6. एंजाइम जिनकी उपस्थिति में ग्लूकोज और फ्रुक्टोज अल्कोहल में परिवर्तित होते है, वह है,
(1) डियास्तासे (Diastase)
(2) मल्तास (Maltase)
(3) इन्वेर्तास (Invertase)
(4) जीमास (Zymase)
7. सदर वल्लभ भाई पटेल का समतुल्य थे :
(1) मज्ज़िनी (Mazzini)
(2) केवूर (Cavour)
(3) गैरीबाल्डी (Garibaldi)
(4) बिस्मार्क (Bismarck)
8. विलुप्त जंतुओं के अध्ययन को कहते हैं :
(1) हेर्पेटोलोजी (Herpetology)
(2) पक्षीविज्ञान (Ornithology)
(3) भूविज्ञान (Geology)
(4) जीवाश्मिकी (Palaeontolgy)
9. क्षय रोग (Tuberculosis) कार्योत्पादक एजेंट (causative agent) है :
(1) माइकोबैक्टीरियम
(2) अस्पेरगिल्लुस (Aspergillus)
(3) रहबडॉवायरस (Rhabdovirus)
(4) एचआईवी (HIV)
10. ECS बैंकिंग हस्तांतरण का क्या अर्थ होता है?
(1).Excess Credit Supervisor
(2).Extra Cash Status
(3).Exchange Clearing Standard
(4).Electronic Clearing Service
11. A और B किसी कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं l B और C इसी कार्य को 15 दिन में, C और A 20 दिन में करते है l यदि A, B और C मिलकर कार्य करते है, तो ये सभी मिलकर कम को करेंगे :
(1) 5 दिन में
(2) 7 (5/6) दिन में
(3) 10 दिन में
(4) 15 (2/3) दिन में
12. किसी लड़के को किसी संख्या को 50 से गुना करने के लिए कहा गया l उसने इसे 20 से गुना कर दिया और सही उत्तर से 400 कम प्राप्त हुए l गुना की जाने वाले संख्या क्या थी
(1).10
(2).20
(3).30
(4).40
13. छात्रों की वह अधिकतम संख्या जिसमें 1001 पेन और 910 पेन्सिल्स इस इसप्रकार से वितरित की जानी है कि प्रत्येक छात्रों को एक समान संख्या में पेन और पेन्सिल्स प्राप्त हो :
(1) 91
(2) 910
(3) 1001
(4) 1911
Directions (14-15): In the following questions, sentence are given with blanks to be filled in with appropriate and suitable word (s). Four alternatives are suggested for each question. Choose the correct alternative out of the four.
14. I am satisfied __________ his innocence.
(1) at
(2) with
(3) for
(4) of
15. Ram, along with the members of the family and that of his friend, __________ a movie.
(1).was watching
(2).were watching
(3).have been watching
(4).watch
Directions (16-17): Out of the four alternatives, choose the one which can be substituted for the given words/sentence.
16. One who deserts his principles or party
(1).Apostle
(2).Proselyte
(3).Renegade
(4).Critic
17. One who intervenes between two or more parties to settle differences
(1) Neutral
(2) Intermediary
(3) Judge
(4) Connoisseur
18 Find out which of the four combinations is correct
I : One of his greatest successes to improve the water supply.
P : The lepers could obtain it for filling a vessel at a mountain stream.
Q : They carried it to the village their sore covered shoulders.
R : Water was scarce.
S : They had to go some distance to wash their clothes.
6 : That was one reason which remained dirty as often
(1).RPQS
(2).PQRS
(3).QPRS
(4).RQPS
19. Press the ___ button to have the window fill the entire screen.
(1).close
(2).Maximize
(3).Minimize
(4).All of the above
20. कौन से अंक सभी द्विआधारी संख्या (binary numbers) का प्रतिनिधित्व करते हैं?
(1) 0
(2) 1
(3) 0 और 1 दोनों
(4) 3
उत्तर शीघ्र प्रकाशित किये जायेंगे!!!
0 Comments:
Post a Comment