Monday, 31 August 2015

Dadich77-RMD सामान्य ज्ञान, General Knowledge in Hindi 6

                                               सामान्य ज्ञान:
1. एवरेस्ट पर पहुँचने वाली पहली महिला पर्वतारोही कौन थी ?  
(A) बछेंद्री पल (B) फेव दोरजी (C) ओन्न सांग सु कई (D) योको ओनो 
2. अधिकेन्द्र (Epicentre) का सम्बन्ध है
(A) भूकंप से (B) ज्वाला मुखी से (C) चक्रवात से (D) भू-स्कलन से 
3. चन्द्र शेखर का निम्न में से किस विषय से संबध  है
(A) ब्रह्माण्डविज्ञान (Cosmology) से (B)  रसायनविज्ञान (Chemistry) से 
(C) द्रव्य यांत्रिकी (Fluid Mechanics) से (D) खगोल भौतिकी (Astrophysics) से 
4. भूकंप की  तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है
(A) रिक्टर (Richter) से  (B) मीट्रिक (Metric) से
(C) सेंटीग्रेड (Centigrade) से(D) न्यूटन (Newton) से 
5. एकमात्र भारतीय महिला जो संयुक्त राष्ट्र महासभा की लिए चुनी गयीं थी ? 
(A) विजयलक्ष्मी पंडित (B) वी. के. कृष्णा मेनन 
(C) जवाहरलाल नेहरु (D) राजेश्वर दयाल 
6. किस प्रदेश की तटीय रेखा सबसे लम्बी है 
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) महाराष्ट्र  (C) गुजरात (D) तमिलनाडू 
7. निम्न में से ‘RAF’ का विस्तरित रूप कौन-सा है ? 
(A) Ready Action Force(B) Rapid Action Force(C) Reverse Action Force(D) Repeat Action Force
8. विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है ? 
(A) शुष्क हवा (B) कागज (C) मिटटी का तेल (D) ग्रेफाइट
9. अनुदैर्ध्य तरंगे  किस माध्यम के बीच से नहीं गुजर सकतीं  ? 
(A) निर्वात (B) ठोस (C) द्रव्य (D) गैस 
10. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है
(A) एड्स एक रेट्रोवायरल बीमारी है  (B) एड्स की बीमारी की वजह से समलैंगिक और उभयलिंगी संबंधों को फैलाती
(C) एड्स का पता पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 1981 में चला था
(D) एड्स के कारण, अनो-गेनेतल (ano-genetal) गाँठे बनती हैं l

उत्तर 
1- (A)
2- (A)
3- (D)
4- (A)
5- (A)
6- (C)
7- (B)
8- (D)
9- (A)

10-(C)  

0 Comments:

Post a Comment