CHSL और SSC CGL परिक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय बैंक भारत में रुपए 1,00,000 करोड़ के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बना-
(a) आई.सी.आई.सी.आई
(b) एच.डी.एफ.डी
(c) एस.बी.आई
(d) पी.एन.बी
2. आई.एम्.एफ की पूँजी किसके योगदान से बनती है?
(a) ऋण
(b) घटे की वित्त व्यवस्था
(c) सदस्य राष्ट्र
(d) उधार
3. निम्नलिखित में से अनिवासी भारतीय कौन हैं?
(a) अमेरिका में भारतीय पर्यटक
(b) अमेरिका के कम्प्यूटर इंजीनियर के रूप में काम कर रह अभारतीय मूल का व्यक्ति
(c) नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय में नियुक्त भारतीय मूल का व्यक्ति
(d) लन्दन में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का भारतीय प्रबन्धक
4. राष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान प्रबन्धन अकादमी कहाँ स्थित है?
(a) देहरादून
(b) हैदराबाद
(c) नईदिल्ली
(d) ईटानगर
5. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार का बिजली उत्पादन सार्वाधिक होता है?
(a) पन बिजली
(b) तापीय बिजली
(c) नाभिक बिजली
(d) सौर बिजली
6. जब स्वतंत्रता की माउन्टबेटन यजना स्वीकार की
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) सरदार पटेल
(d) आचार्य जे.बी कृपलानी
7. सांसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए|
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 26 वर्ष
8. यह विचार किसने विकसित किया था की “ साधन ही उद्देश्यों का औचित्य बनाते हैं”?
(a) कौटिल्य
(b) राजा राम मोहन राय
(c)स्वामी दयानन्द सरस्वती
(d) महात्मा गाँधी
9. किसने कहा था की “ स्वाद का वास्तविक स्थान जिह्वा नहीं मन है”?
(a) अरविन्द घोष
(b) महात्मा गाँधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) स्वामी विवेकानन्द
10. भारतीय संविधान की उद्देश्यिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम से किये गए?
(a) 38 वां संशोधन अधिनियम 1975
(b) 40 वां संशोधन अधिनियम 1976
(c) 42 वां संशोधन अधिनियम 1976
(d) 44 वां संशोधन अधिनियम1979
उत्तर
1. c
2. c
3. b
4. b
5. b
6. d
7. c
8. d
9. b
10. c
1. c
2. c
3. b
4. b
5. b
6. d
7. c
8. d
9. b
10. c
0 Comments:
Post a Comment